डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख और रेप के आरोपी गुरमीत राम रहीम को हरियाणा की बीजेपी सरकार 'रिटर्न गिफ्ट' देने वाली है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर उनकी आने वाली विवादास्पद फिल्म 'मैसेंजर' को हरियाणा में टैक्स फ्री कर सकते हैं.
फिल्म के प्रोड्यूसर ने हरियाणा सरकार से 30 फीसदी एंटरटेनमेंट टैक्स माफ करने का निवेदन किया है. गौरतलब है कि राम रहीम ने हरियाणा और दिल्ली विधानसभा चुनावों से पहले बीजेपी को समर्थन का ऐलान किया था और अपने समर्थकों से बीजेपी को वोट देने की अपील की थी. माना जा रहा है कि हरियाणा सरकार इस बात का एहसान उनकी फिल्म टैक्स फ्री करके चुका सकती है.
एक और चौंकाने वाले घटनाक्रम में, हरियाणा सरकार ने आश्रम परिसर में हथियारों की कथित ट्रेनिंग के आरोपों से भी राम रहीम को बरी कर दिया है. पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट ने करीब 40 दिन पहले राम रहीम को इस मामले में नोटिस दिया था. आरोप था कि उनके आश्रम में पूर्व सैनिक हथियारों की ट्रेनिंग दे रही है. इस पर जवाब देते हुए खट्टर सरकार ने कोर्ट से कहा कि डेरा में ऐसी कोई गतिविधि नहीं पाई गई.
उधर, CBI की एक विशेष अदालत ने बुधवार को फिल्म प्रमोशन के लिए राम रहीम को विदेश जाने की छूट दे दी. दिलचस्प बात यह है कि डेरा प्रमुख ने कोर्ट में कहा कि वह फिल्म प्रमोशन पर लाखों रुपये खर्च कर चुके हैं और दूसरे बॉलीवुड सितारों की तरह वह विदेश में भी अपनी फिल्म का प्रचार करना चाहते हैं.
लेकिन सीबीआई के वकील ने कहा कि फिल्म की लागत और प्रमोशन का उन पर चल रहे रेप केस कोई लेना देना नहीं है.