scorecardresearch
 

सूचना आयुक्तों की नियुक्ति पर सवालों के घेरे में हरियाणा की हुड्डा सरकार

राज्य के सूचना आयुक्तों की नियुक्ति ने हरियाणा सरकार को सवालों के घरे में खड़ा कर दिया है . हरियाणा सरकार ने हाईकोर्ट की जज के पति समेत 3 लोगों को राज्य का सूचना आयुक्त नियुक्त किया है.

Advertisement
X

राज्य के सूचना आयुक्तों की नियुक्ति ने हरियाणा सरकार को सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है . हरियाणा सरकार ने पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट की जज के पति समेत 3 लोगों को राज्य का सूचना आयुक्त नियुक्त किया है.

Advertisement

अंग्रेजी अखबार 'द इंडियन एक्सप्रेस' की खबर के मुताबिक, हाईकोर्ट की जज दया चौधरी के पति डॉ. अमर सिंह को राज्य का नया सूचना आयुक्त नियुक्त किया गया है. जज दया चौधरी की कोर्ट में राज्य सरकार के कई केस लंबित हैं. अमर सिंह के अलावा हुड्डा के राजनीतिक सलाहकार रहे प्रोफेसर वीरेंद्र सिंह की पत्नी रेखा और पूर्व स्वास्थ्य सलाहकार शिवरमन गौड़ को भी राज्य का सूचना आयुक्त नियुक्त किया गया है.

नवनियुक्त सूचना आयुक्त 26 जुलाई को राज्यपाल जगन्नाथ पहाडि़या के सामने पद की शपथ ले सकते हैं. इस बारे में बुधवार को हुड्डा और हरियाणा के शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल की अध्यक्षता में सवैंधानिक कमेटी में फैसला लिया गया है. कमेटी के तीसरे सदस्य और विधानसभा में विपक्ष के नेता ओम प्रकाश चौटाला कमेटी की बैठक में मौजूद नहीं थे. हालांकि कमेटी के इस फैसले पर चौटाला ने नोट भेजकर असंतोष जताया.

Advertisement

चौटाला ने नोट में मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को नियुक्ति रोकने के लिए अपील की. चौटाला ने कहा, नए सूचना आयुक्तों की नियुक्ति राजनीतिक सरंक्षण देने के लिए की गई है.यह लोग सूचना आयुक्त के लिए पात्रता पूरी नहीं करते हैं.

सूचना आयुक्त की नियुक्ति को सही ठहराते हुए भुक्कल ने बताया, जिन लोगों ने इस पोस्ट के लिए स्क्रीनिंग कमेटी को अपने नाम भेजे थे. उन्ही नामों में से सूचना आयुक्त नियुक्त किए गए हैं. अगर किसी जज के पति को सूचना आयुक्त नियुक्त किया गया है तो इसमें कुछ गलत नहीं है.

Advertisement
Advertisement