scorecardresearch
 

हरियाणा में भी हथिनी कुंड बैराज का कहर, पानी में डूबे दर्जनों गांव

शनिवार को हथिनी कुंड बैराज में पानी 6 लाख क्यूसिक से अधिक जमा हो गया था, लेकिन रविवार को घटकर 1.84000 क्यूसेक रह गया. यानी हथिनी कुंड बैराज से 4 लाख क्यूसिक पानी छोड़ा गया है.

Advertisement
X
यमुनानगर जिले के ही 7 गांव इस बाढ़ से प्रभावित हुए हैं
यमुनानगर जिले के ही 7 गांव इस बाढ़ से प्रभावित हुए हैं

Advertisement

शनिवार को हथिनी कुंड बैराज से छोड़ा 4 लाख क्यूसिक पानी हरियाणा के यमुनानगर, करनाल, पानीपत और सोनीपत जिलों के दर्जनों गांवों के लिए मुसीबत बन कर आया है. पानी घरों में घुस गया और लोगों ने डर की वजह से रात घरों की छतों पर सो कर गुजारी.

हरियाणा के सिर्फ यमुनानगर जिले के 7 गांव इस बाढ़ से प्रभावित हुए हैं. हालांकि प्रशासन ने पानी छोड़ने से पहले लोगों को सुरक्षित जगह पर जाने के लिए कहा था लेकिन लोग अपने घरों में ही डटे रहे. यमुनानगर जिला के जिन 7 गांवों में हथिनीकुंड बैराज से छोड़ा गया पानी घरों में घुस आया उनमें लापरा गांव भी शामिल है. इस गांव के दर्जन से ज्यादा कच्चे मकान और झोपड़ियां पानी की भेंट चढ़ गए. गांव के सरपंच अजीज खान ने बताया कि ऐसी बाढ़ 2013 में आई थी.

Advertisement

पानी में डूबे घरों में रहने को मजबूर

स्‍थानीय निवासी इंतजार के मुताबिक लोग पशुओं की रखवाली और चोरी के डर से पानी में डूबे घरों में रहने को मजबूर हैं. गांव में पानी घुसने से जिन लोगों के कच्चे मकान गिरे उसमें हारून का मकान भी शामिल है. वहीं गांव के निवासी मुजाहिर का सामान पानी में डूब गया तो गुलशेर सहित कई लोगों के पशु बाढ़ में मर गए.

जिले में हाई अलर्ट की घोषणा

इन सबके बीच यमुनानगर प्रशासन ने जिले में हाई अलर्ट की घोषणा की है. प्रशासन की ओर से लोगों को सुरक्षित जगह पर चले जाने को कहा गया है. इसके साथ ही लोगों को यमुना और दूसरे नदी नालों के तटीय क्षेत्रों में न जाने देने की चेतावनी दी गई है. इसके अलावा 3 पड़ोसी जिलों करनाल, पानीपत और सोनीपत में भी हाई अलर्ट घोषित किया गया है. सेना और वायु सेना को भी सतर्क रहने को कहा गया है. यमुनानगर में आपदा प्रबंधन के 47 सदस्यों की टीम तैनात की गई है.

Advertisement
Advertisement