scorecardresearch
 

आशुतोष महाराज पर HC की सुनवाई टली

पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट में आशुतोष महाराज के अंतिम संस्‍कार मामले की सुनवाई सोमवार 15 दिसंबर के लिए टाल दी गई है. जबकि कोर्ट से 15 दिनों के भीतर महाराज के अंतिम संस्कार के आदेश के बावजूद संस्थान समाधि जैसे दावों पर अभी तक बरकरार है.

Advertisement
X
symbolic image
symbolic image

पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट में आशुतोष महाराज के अंतिम संस्‍कार मामले की सुनवाई सोमवार 15 दिसंबर के लिए टाल दी गई है. जबकि कोर्ट से 15 दिनों के भीतर महाराज के अंतिम संस्कार के आदेश के बावजूद संस्थान समाधि जैसे दावों पर अभी तक बरकरार है. संस्थान के मुख्य प्रवक्ता स्वामी विशालानंद द्वारा व्‍हाट्स अप पर एक वीडियो जारी किया गया है, जिसमें आशुतोष महाराज की तुलना भगवान से की गई है.

Advertisement

वीडियो में संपूर्ण ब्रह्मांड को दिखाते हुए दावा किया गया है कि महाराज आशुतोष जल्द समाधि‍ से वापस आएंगे. वीडियो में संदेश जारी करते हुए कहा गया है, 'महानायक इस महाक्रांति का जल्द सामने आएगा. वो परम सत्य है. सबकुछ है उसके हाथ में, सबको अब दिखलाएगा. अब विश्व शांति का बिगुल बजेगा.'

गौरतलब है कि डॉक्‍टरों की टीम ने फ्रीजर में बंद महाराज आशुतोष को मुर्दा करार दे दिया है. हाई कोर्ट की सिंगल बेंच ने इस बाबत उनके अंतिम संस्कार का फैसाल भी सुना दिया है. लेकिन बाबा के भक्तों का कहना है कि चूंकि महाराज अभी गहरी समाधि में हैं, लिहाजा उन्हें जगाया नहीं जा सकता. दिव्य ज्योति जागृति संस्थान हाई कोर्ट की डबल बेंच समेत सुप्रीम कोर्ट में भी अपील की तैयारी कर रहा है.

Advertisement
Advertisement