पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट में आशुतोष महाराज के अंतिम संस्कार मामले की सुनवाई सोमवार 15 दिसंबर के लिए टाल दी गई है. जबकि कोर्ट से 15 दिनों के भीतर महाराज के अंतिम संस्कार के आदेश के बावजूद संस्थान समाधि जैसे दावों पर अभी तक बरकरार है. संस्थान के मुख्य प्रवक्ता स्वामी विशालानंद द्वारा व्हाट्स अप पर एक वीडियो जारी किया गया है, जिसमें आशुतोष महाराज की तुलना भगवान से की गई है.
वीडियो में संपूर्ण ब्रह्मांड को दिखाते हुए दावा किया गया है कि महाराज आशुतोष जल्द समाधि से वापस आएंगे. वीडियो में संदेश जारी करते हुए कहा गया है, 'महानायक इस महाक्रांति का जल्द सामने आएगा. वो परम सत्य है. सबकुछ है उसके हाथ में, सबको अब दिखलाएगा. अब विश्व शांति का बिगुल बजेगा.'
गौरतलब है कि डॉक्टरों की टीम ने फ्रीजर में बंद महाराज आशुतोष को मुर्दा करार दे दिया है. हाई कोर्ट की सिंगल बेंच ने इस बाबत उनके अंतिम संस्कार का फैसाल भी सुना दिया है. लेकिन बाबा के भक्तों का कहना है कि चूंकि महाराज अभी गहरी समाधि में हैं, लिहाजा उन्हें जगाया नहीं जा सकता. दिव्य ज्योति जागृति संस्थान हाई कोर्ट की डबल बेंच समेत सुप्रीम कोर्ट में भी अपील की तैयारी कर रहा है.