दो दिनों की बारिश में गुरुग्राम दरिया बन गया. सबसे ज्यादा तस्वीरें उन अंडरपास की वायरल हुईं जो पानी से पूरी तरह लबालब भर गए थे. गोल्फ कोर्स अंडरपास सबसे ज्यादा प्रभावित रहा था, जहां करीब 12 फुट पानी भर गया था. हालांकि 48 घंटे की मशक्कत के बाद आखिरकार शुक्रवार की सुबह उस अंडरपास को ट्रैफिक के लिए खोल दिया गया है.
दरअसल, गुरुग्राम में बुधवार की सुबह 11 बजे तक झमाझम बारिश हुई. तीन घंटे के अंदर 95 मिलीमीटर बारिश के चलते पूरे शहर में पानी लबालब भर गया था.गोल्फ कोर्स एरिया में तो ये हाल था कि कई घरों के अंदर भी पानी चला गया और तस्वीरें ऐसी भी आईं कि लोग सड़कों पर नाव लेकर उतर आए.
गुरुग्राम का ड्रेनेज सिस्टम कई सालों से सवालों के घेरे में है. भारी बीरिश होने पर पानी नहीं निकलने की वजह से सड़कों पर ही पानी इकट्ठा हो जाता है. 2016 में तो गुरुग्राम में जलभराव की वजह से 20 किलोमीटर लंबा महाजाम लग गया था और तभी से ड्रेनेज सिस्टम में सुधार की आवश्यकता बताई गई.
गुरुग्राम में जलभराव की समस्या पर रॉबर्ट वाड्रा ने सरकार को दी ये सलाह
जीएमडीए और राष्ट्रीय राजमार्ग प्रधिकरण को मिलकर एक संयुक्त ड्रेन भी बनाना है, लेकिन अभी काम इतना धीमा चल रहा है कि इसमें सालों लग सकते हैं. फिलहाल उस अंडरपास से पानी निकाला जा चुका है, जहां 12 फीट तक पानी जमा हो गया था.