हरियाणा के हिसार जिले में दिनदहाड़े मर्डर का मामला सामने आया है. यहां हांसी में मोटरसाइकिल शोरूम के मालिक व जेजेपी नेता रविंद्र सैनी को अज्ञात मोटरसाइकिल सवार 3 से 4 बदमाशों ने गोलियों से भून दिया, रविंद्र सैनी को हांसी के अस्पताल आनन-फानन में ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पाकर हांसी के SP मकसूद अहमद, DSP धीरज कुमार व शहर थाना प्रभारी जगजीत सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे. साथ मे फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट व फोरेंसिक टीम भी पहुंची. सैनी को बदमाशों ने 5 गोलियां मारीं.
दरअसल, शाम 6 बजे रविंद्र सैनी अपने शोरूम से बाहर फोन पर बाते करते हुए निकले. पहले से ही घात लगाए हुए मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने सैनी के बाहर निकलते ही गोलियां दागनी शुरू कर दीं. रविंद्र सैनी को जाट आरक्षण में हुई आग जनी के दौरान से ही पुलिस सुरक्षा मिली हुई थी. उनका गनमैन शोरूम में ही था और रविन्द्र सैनी बाहर निकले. इसी दौरान हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं, जिसमे रविंद्र घायल हो गए. गोली चलाने के बाद हमलावर फरार हो गए. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी कैमरे की मदद से आरोपियों की पहचान कर रही है.
पुलिस ने मुख्य संदिग्ध की पहचान की
जानकारी के मुताबिक पुलिस ने विक्की नेहरा नाम के शख्स की मुख्य संदिग्ध के रूप पहचान की है. सूत्रों का कहना है कि 2017 के एक मामले में विक्की को दोषी ठहराया गया था और कारावास की सजा सुनाई गई थी, जिसमें रविंद्र सैनी मुख्य गवाह था.पुलिस जांच कर रही है कि हत्या में उसका हाथ हो सकता है. बताया जा रहा है कि विक्की कुछ मरम्मत के काम के लिए आया था, लेकिन उसका किसी बात पर बड़ा झगड़ा हो गया. लेकिन शक है कि उसने इन लोगों को रविंद्र सैनी को खत्म करने के लिए भेजा होगा. 40 वर्षीय सैनी हिसार में जेजेपी के पिछड़ा प्रकोष्ठ का उपाध्यक्ष भी थे.
घटना के बाद समाजसेवियों में रोष
उधर, घटना की जानकारी होते ही अस्पताल में हांसी के समाजसेवियों का तांता लग गया. क्योंकि रविंद्र सैनी समाजिक व राजनीतिक कार्यकर्ता भी थे. हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व अखिल भारतीय व्यापार मंडल के राष्ट्रीय मुख्य महासचिव बजरंग गर्ग ने घटना पर गंभीर चिंता प्रकट करते हुए दुख प्रकट किया. उन्होंने कहा कि सरकार को अपराधियों का पुख्ता से पुख्ता इलाज करना चाहिए और अपराधियों द्वारा रविंद्र सैनी की हत्या करने पर प्रदेश के व्यापार व आम जनता में बड़ा भारी रोष है. हरियाणा प्रदेश में पूरी तरह से जंगल राज कायम है. प्रदेश में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है. आज हरियाणा में व्यापारी, उद्योगपति, आम जनता तो क्या पुलिस कर्मचारी तक सुरक्षित नहीं है. अपराधी प्रदेश में दिन-दिहाड़े दुकानों पर फायरिंग करके व्यापारियों से फिरौती व मंथली मांग रहे हैं.
पिछले महीने कपल की कर दी गई थी हत्या
बता दें कि हांसी में ही पिछले महीने लव मैरिज करने वाले कपल की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी. दोनों के शव हांसी के लाला हुकुम चंद जैन पार्क में पड़े हुए मिले थे. दोनों कपल पार्क में बैठे हुए थे. करीब साढ़े 9 बजे बाइक पर आए 2 बदमाशों ने 7 राउंड फायरिंग की. इसमें दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. हत्या की घटना को अंजाम देकर अपराधी भाग निकले. गोलियों की आवाज सुनते ही आसपास के लोग मौके पर जुट गए. मृतकों की पहचान नारनौंद के बड़ाला गांव के रहने वाले तेजवीर और हांसी के सुल्तानपुर गांव की रहने वाली मीना के रूप में हुई थी.