scorecardresearch
 

घर में कत्ल, सूटकेस में लाश और मोबाइल शॉप में छिपे सबूत... हिमानी नरवाल केस की पूरी क्राइम सिक्वेंस

हरियाणा में कांग्रेस नेता हिमानी नरवाल हत्याकांड में जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है. वैसे-वैसे कई खुलासे हो रहे हैं. ऐसे में आइए जानते हैं हत्याकांड केस की पूरी क्राइम सिक्वेंस.

Advertisement
X
कैसे और कब हुई हिमानी नरवाल की हत्या, जानें हत्याकांड केस की पूरी क्राइम सिक्वेंस
कैसे और कब हुई हिमानी नरवाल की हत्या, जानें हत्याकांड केस की पूरी क्राइम सिक्वेंस

हरियाणा के रोहतक में कांग्रेस नेता हिमानी नरवाल की हत्या करके शव को सूटकेस में भरकर फेंक दियाा गय था. हत्याकांड में पुलिस ने  सचिन को गिरफ्तार किया है. सचिन और हिमानी की फेसबुक से दोस्ती हुई थी. सचिन विवाहित और दो बच्चों का पिता भी है. मामले की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. इसी बीच एक और जानकारी सामने आई है.

Advertisement

जानें  हिमानी नरवाल केस की पूरी क्राइम सिक्वेंस

जानकारी के अनुसार सचिन हिमानी के घर आता-जाता रहता था. 27 फरवरी को सचिन हिमानी के घर रात 9 बजे पहुंचा था और रात भर उसी के घर पर ही था. 28 फरवरी को दिन में हिमानी और सचिन के बीच झगड़ा हुआ.जिसके बाद सचिन ने हिमानी की चुन्नी से बांध दिया और मोबाइल चार्जर के वायर से गला घोंटकर हत्या कर दी.

यह भी पढ़ें: गन, ग्लैमर और अफेयर... हिमानी नरवाल के सोशल मीडिया अकाउंट से खुले कई राज

हाथपाई में सचिन के हाथों में चोट लगी थी. जिसका खून रजाई पर लग गया था. सबूत मिटाने के लिए सचिन ने रजाई का कवर उतारकर उसे भी सूटकेस में लाश के साथ पैक कर दिया था. सचिन ने हिमानी की अंगूठी, सोने की चेन, मोबाइल, लैंप टॉप और बाकी ज्वेलरी एक बैग में डालकर हिमानी की स्कूटी लेकर अपने गांव चला गया था. हिमानी के ये सभी सामान उसके दुकान से ही बरामद हुए थे.

Advertisement

पुलिस के अनुसार आरोपी लाश को ठिकाने लगाने के लिए रात 10 बजे वापस हिमानी के घर आया और स्कूटी को हिमानी के घर के बाहर खड़ा करके रात 10-11 बजे ऑटो किराए पर लिया. इसके बाद सूटकेस में लाश डालकर ऑटो में बैठा और सांपला इलाके में फेंककर बस में बैठकर फरार हो गया.

यह भी पढ़ें: हाथ में मेहंदी, गले में चुन्नी और सूटकेस में लाश... कांग्रेस नेता हिमानी नरवाल की हत्या की उलझी गुत्थी

विवाहित है सचिन 

सचिन मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान चलाता है. 1 मार्च को रोहतक में सूटकेस में लाश मिली थी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब बैग खोला तो शव की पहचान कांग्रेस नेता हिमानी के रूप में हुई. मामले की जांच के लिए 8 पुलिस टीमें बनाई गई हैं. सचिन का डेढ़ साल से हिमानी के घर आना-जाना था. दोनों के बीच झगड़ा हुआ था लेकिन किस बात पर झगड़ा हुआ, इसको लेकर अभी जानकारी सामने नहीं आई है. हालांकि, सचिन ने पुलिस को पूछताछ में इस बात का जरूर दावा किया है कि वह हिमानी के साथ रिलेशनशिप में था. हिमानी उससे लाखों रुपये ले चुकी थी. साथ ही और पैसे के लिए उसे ब्लैकमेल भी कर रही थी. 

Live TV

Advertisement
Advertisement