scorecardresearch
 

'मेरी बेटी ने पार्टी के लिए दांव पर लगा दी जान, मुझे इंसाफ...' सूटकेस में लाश देख टूट गईं कांग्रेस नेता हिमानी की मां

रोहतक में कांग्रेस नेता हिमानी नरवाल की हत्या कर शव सूटकेस में रखकर फेंक दिया गया. हिमानी 10 वर्षों से कांग्रेस से जुड़ी थीं. हालांकि, अभी तक पुलिस हत्यारों को पकड़ नहीं पाई है.

Advertisement
X
हिमानी नरवाल की मां ने लगाया बड़ा आरोप
हिमानी नरवाल की मां ने लगाया बड़ा आरोप

हरियाणा में रोहतक के सांपला कस्बा के बस स्टैंड के पास 1 मार्च की सुबह नीले रंग का लावारिस सूटकेस रखा हुआ था. राहगीरों की नजर जब उस पर पड़ी तो किसी ने पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सूटकेस खोला तो उसमें एक युवती का शव था. ये शव किसी और का नहीं, बल्कि कांग्रेस नेत्री हिमानी नरवाल (Himani Narwal) का था.

Advertisement

ये वही हिमानी नरवाल थीं, जिनकी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी के साथ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. हिमानी भारत जोड़ो यात्रा से रोहतक में जुड़ीं थीं और श्रीनगर तक गई थीं.

बेटी से कई लोग रखते थे रंजिश

अब तक जांच में ये जानकारी सामने आई है कि हिमानी की हत्या कर शव को सूटकेस भरकर फेंक दिया गया. हालांकि, अभी तक पुलिस हत्यारों की तलाश नहीं कर पाई है. अब इस पूरे मामले को लेकर आजतक की टीम ने हिमानी की मां से बात की. उनकी मां ने हत्या कर शव सूटकेस में भरकर फेंकने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि मेरी बेटी से लोग रंजिश रखते थे. लोगों को लगता था कि ये इतनी छोटी सी उम्र में कैसे इतनी आगे निकल गई. उन्होंने बेटी की हत्या के पीछे पार्टी के किसी सदस्य के ऊपर भी शक जताया है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: हाथ में मेहंदी, गले में चुन्नी और सूटकेस में लाश... कांग्रेस नेता हिमानी नरवाल की हत्या की उलझी गुत्थी

हिमानी की मां ने आज तक से बात करने के दौरान हाथ जोड़कर कहा, 'मेरी बेटी को न्याय मिलना चाहिए. क्योंकि मेरी बेटी ने छोटी सी उम्र में बहुत कुछ दांव पर लगाया था'. हालांकि, जब उनसे पूछा गया कि हत्या के पीछे कौन हो सकता है?  इस पर हिमानी की मां ने कहा कि मैं तो किसी को जानती नहीं हूं. लेकिन पार्टी के बहुत से लोग मेरे घर आते थे. ऐसे में इसके पीछे किसी का भी हाथ हो सकता है. मेरी सरकार और प्रशासन से अनुरोध है कि वो मेरी बेटी को न्याय दिलवाएं.

28 फरवरी से बंद आ रहा था फोन

हिमानी की मां ने कहा, 'मैं बेटी के साथ 27 फरवरी की शाम 4 बजे तक थी. इसके बाद मैं घर से गई हूं. 28 को फोन किया तो फोन बंद आ रहा था. काठमंडी में एक प्रोग्राम था, जिसमें हुड्डा साहब आने वाले थे. उस प्रोग्राम में उसे जाना भी था. मेरी बेटी पिछले 10 वर्षों से कांग्रेस से जुड़ी थी. मेरी बेटी साफ-सुथरी राजनीति करना चाहती थी. कई बार कांग्रेस के बड़े कार्यकर्ताओं से उसकी बहस भी हुई थी. उसको कंप्रोमाइज करने को भी कहा जाता था. लेकिन मेरी बेटी कहती थी कि जो सही होगा, वही मैं करूंगी. इसके चलते कई लोग उसके विरोध में थे.' 

Advertisement

जब हिमानी की मां से पूछा कि क्या आपकी कांग्रेस के बड़े नेताओं से बात हुई है. इस पर उन्होंने कहा कि हुड्डा साहब से मेरी बात हुई है. मैं उन्हें जानती हूं. मेरा बस यही कहना है कि मेरी बेटी को न्याय मिले. मैं यही चाहती हूं कि हत्यारों को मौत की सजा मिले. मेरी बेटी की हत्या में कोई भी शामिल हो सकता है, क्योंकि उसका बहुत बड़ा सर्कल था. 

यह भी पढ़ें: कौन थीं हिमानी नरवाल, जिनकी सूटकेस में मिली लाश?

हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस ने बनाई 5 टीम

कांग्रेस नेत्री हिमानी नरवाल की हत्या को लेकर पुलिस ने पांच टीम गठित की हैं. जांच के तहत हिमानी के घर और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि कोई सुराग मिल सके. इसके साथ ही साइबर टीम उनके सोशल मीडिया अकाउंट की गहन पड़ताल कर रही है, जिससे किसी संदिग्ध संपर्क या हालिया गतिविधियों का पता चल सके. हालांकि, जहां पर सूटकेस में उनका शव बरामद हुआ, वहां कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा होने के कारण जांच टीम को चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है.

कौन थीं हिमानी नरवाल?

हिमानी नरवाल कांग्रेस की एक सक्रिय कार्यकर्ता थीं. पार्टी के हर बड़े कार्यक्रम में उनकी मौजूदगी रहती थी. राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा' से भी वह जुड़ी हुई थीं. विधायक बीबी बत्रा ने उनकी हत्या की पुष्टि करते हुए कहा कि हिमानी कांग्रेस की मेहनती कार्यकर्ता थीं. हिमानी की हत्या एक गंभीर मामला है और इसकी जांच SIT से करवाई जानी चाहिए.

Live TV

Advertisement
Advertisement