हरियाणा के रोहतक में कांग्रेस नेता हिमानी नरवाल की हत्या करके शव को सूटकेस में फेंक दिया गया था. जिसके बाद से ही पुलिस हत्याकांड को अंजाम देने वाले आरोपी की तलाश कर रही थी. इसी बीच पुलिस ने आरोपी सचिन को गिरफ्तार किया है. आरोपी हरियाणा के बहादुरगढ़ का रहने वाला है. पुलिस पूछताछ में उसने कई बड़े खुलासे किए हैं. आइए जानते हैं कि अब तक की पूछताछ में उसने क्या-क्या खुलासे किए हैं.
आरोपी ने अब तक क्या-क्या खुलासा किया है?
प्रारंभिक जांच में हत्यारे ने कबूल किया है कि हिमानी की हत्या उसके घर पर की गई थी. हत्या के बाद वह शव को सूटकेस में डालकर ले गया था. आरोपी हिमानी के साथ काफी समय से रिलेशनशिप में था. उसने खुद को हिमानी का ब्वॉयफ्रेंड भी बताया है.
यह भी पढ़ें: रिलेशनशिप, ब्लैकमेलिंग और फिर मर्डर... कांग्रेस की महिला नेता हिमानी के हत्यारे को लेकर हुए ये खुलासे
आरोपी ने यह भी दावा किया है कि हिमानी द्वारा उसे ब्लैकमेल किया जा रहा था. ऐसे में वह हिमानी को काफी पैसे भी दे चुका था. इसके अलावा उसने हिमानी पर बार-बार और अधिक पैसे की डिमांड का आरोप लगाया है.
हत्याकांड की जांच कर रही पुलिस आज करेगी प्रेस कॉन्फ्रेंस
हिमानी हत्याकांड की जांच कर रही पुलिस टीम सोमवार सुबह 11 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी. जिसमें हत्याकांड से जुड़े कई और बड़े खुलासे किए जाएंगे. प्रेस कॉन्फ्रेंस को लेकर रोहतक के सांपला के SHO बिजेंद्र सिंह ने कहा, "हम आज सुबह 11 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. हम प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कई बड़े खुलासे भी करेंगे."
1 मार्च को सूटकेस में मिला था कांग्रेस नेता हिमानी का शव
कांग्रेस नेता हिमानी नरवाल की हत्या के बाद शव को सूटकेस में रखकर फेंक दिया गया था. स्थानीय लोगों ने जब नीले रंग के पड़े हुए सूटकेस को देखा तो उन्होंने पुलिस की सूचना दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सूटकेस खोला तो उसमें हिमानी नरवाल का शव मिला.
हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस ने बनाई है 5 टीम
कांग्रेस नेत्री हिमानी नरवाल की हत्या को लेकर पुलिस ने पांच टीम गठित की है. हिमानी नरवाल कांग्रेस की एक सक्रिय कार्यकर्ता थीं. पार्टी के हर बड़े कार्यक्रम में उनकी मौजूदगी रहती थी. राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा' से भी वह जुड़ी हुई थीं. विधायक बीबी बत्रा ने उनकी हत्या की पुष्टि करते हुए कहा कि हिमानी कांग्रेस की मेहनती कार्यकर्ता थीं.