scorecardresearch
 

गुरुग्राम में बिना परमिशन निकाला गया जुलूस, बुलडोजर पर बैठकर लहराई गईं तलवारें, FIR दर्ज

गुरुग्राम में रविवार को हिंदू संगठन ने बिना अनुमति जुलूस निकाला. जब यह जुलूस सदर बाजार पहुंचा तो वहां कुछ असामाजिक तत्वों ने सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने व शांति भंग के इरादे से नारे लगाए और तलवार लहराकर प्रदर्शन किया. इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.

Advertisement
X
गुरुग्राम में बिना परमिशन निकाला गया धार्मिक जुलूस.
गुरुग्राम में बिना परमिशन निकाला गया धार्मिक जुलूस.

हरियाणा के गुरुग्राम में रविवार को बिना अनुमति हिंदू संगठन की ओर से धार्मिक जुलूस निकाला गया. इसमें धार्मिक नारों के साथ ही तलवारें लहराई गईं. इस दौरान बुलडोजर पर चढ़कर हिंदू संगठन के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कानून की धज्जियां उड़ाईं. इतना ही नहीं सेक्टर-5 में तिकोना पार्क में बैठे युवक-युवती को मारकर भगाया भी. इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.

Advertisement

'सौहार्द बिगाड़ने और शांति भंग के इरादे से नारे लगाए'

गुरुग्राम पुलिस का कहना है कि कुछ लोगों ने बिना अनुमति एक जुलूस निकाला था. जब यह जुलूस सदर बाजार पहुंचा तो वहां कुछ असामाजिक तत्वों ने सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने व शांति भंग के इरादे से नारे लगाए और तलवार लहराकर प्रदर्शन किया. मामले का संज्ञान लेते हुए IPC की धारा 153-A, 504 और 144 के तहत केस दर्ज किया गया है.

'28 मार्च को अनुमति के लिए दिया था आवेदन'

बता दें कि विश्व हिंदू परिषद ने यात्रा की अनुमति के लिए 28 मार्च को जिला प्रशासन के पास आवेदन दिया था. मगर, अनुमति मिले बगैर ही यात्रा को शहर में निकाला गया. इससे ट्रैफिक व्यवस्था के साथ-साथ लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. बता दें, यात्रा के रूट को जिला प्रशासन तय करता है. मगर, इस यात्रा में धार्मिक स्थल के सामने हिंदूवादी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने तलवारे लहराते हुए नारे लगाए. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement