हरियाणा के हिसार में एक आठ साल की बच्ची के साथ छेड़छाड़ किए जाने का मामला सामने आया है. छेड़छाड़ का आरोप बच्ची को स्केटिंग सिखाने वाले कोच पर लगा है. आरोपी कोच पिछले 20 दिनों से फरार चल रहा है.
मामला हिसार के रेड क्रास सोसाइटी का है जहां बच्चों को स्केटिंग सिखाने के लिए एक कोचिंग सेंटर चलाया जाता है. आरोप है कि इसी कोचिंग सेंटर के कोच अशोक तंवर ने एक आठ साल की बच्ची के साथ अश्लील हरकतें की और छेड़छाड़ करने लगा. पीड़ित बच्ची के घरवालों के मुताबिक एक रोज खुद बच्ची ने परिवारवालों को इस बात की जानकारी दी. पीड़ित बच्ची के मुताबिक एक रोज कोच अशोक तंवर उसे लेकर सोसाइटी के ही एक हॉल में गया जहां वो उसके साथ अश्लील हरकतें करने लगा.
बच्ची की शिकायत पर परिजनों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मामला तो दर्ज कर लिया है लेकिन बीते 20 दिनों से आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है. मामला मीडिया में आने के बाद पुलिस जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लेने का दावा कर रही है.