एक ओर हरियाणा की कांग्रेस सरकार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अपने कार्यकाल की प्रशंसा करते नहीं थक रही तो वहीं दूसरी तरफ प्रदेश की लड़कियां अपने आप को बिल्कुल भी सुरक्षित महसूस नहीं कर रही और आत्महत्या करने तक को मजबूर हो रही हैं.
ताजा मामला हरियाणा के हिसार के द्योभी गांव का है जहां एक मासूम दलित छात्रा को छेड़छाड़ से तंग आकर आत्महत्या करनी पड़ी. बताया जा रहा है कि दलित छात्रा छेड़छाड़ से इस कदर परेशान थी कि उसे जहर खा कर अपनी जान देनी पड़ी. आरोप गांव के ही कुछ दबंग जाति के युवकों पर लगा है. उधर मृतक छात्रा के पिता का आरोप है कि उनके ऊपर मामले को दबाकर समझौता कर लेने का दबाव बनाया जा रहा है. परिजनों का कहना है कि जब तक सारे आरोपी गिरफ्तार नहीं हो जाते तब तक वो शव का पोस्टमॉर्टम नहीं होने देंगे.
मामले की खबर लगते ही पुलिस ने आरोपी युवकों में से एक को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की छानबीन शुरू कर दी है. गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले भी रोहतक से ऐसी ही खबर आई थी जिसमें छेड़छाड़ से तंग आकर दो लड़कियों ने आत्महत्या कर ली थी.