हरियाणा के हिसार में पटाखा फैक्ट्री में बड़ा हादसा हो गया. यहां फैक्ट्री में ब्लास्ट से दो बच्चों की मौत हो गई. वहीं धमाके की आवाज से पूरा इलाका दहल गया. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर घटना की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार, यह घटना हिसार में हांसी के निकटवर्ती गांव बड़सी की है. यहां पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट हो गया. इसकी चपेट में आने से दो बच्चों की मौत हो गई. पटाखा फैक्ट्री में धमाका होते ही आसपास का इलाका दहल गया. क्षेत्र में सनसनी फैल गई. लोग घरों से निकलकर इधर-उधर देखने लगे. कुछ ही देर में फैक्ट्री के पास लोगों की भीड़ लग गई.
सूचना पर पहुंची पुलिस और एंबुलेंस
घटना का शिकार हुए बच्चों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम एंबुलेंस के साथ मौके पर पहुंची और जायजा लिया. लोगों का कहना है कि गांव बड़सी में यह धमाका बुधवार की दोपहर हुआ है. पटाखा फैक्ट्री में धमाका होने के बाद वहां मौजूद दो बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई.
यहां देखें वीडियो
यूपी के रहने वाले थे दोनों बच्चे, परिवार के साथ गांव में रह रहे थे
बताया जा रहा है कि हादसे का शिकार हुए दोनों बच्चे उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे. वे अपने परिजनों के साथ यहां गांव में रह रहे थे. इनमें एक की उम्र 14 साल है और दूसरे की 16 साल बताई जा रही है. लोगों ने बताया कि फैक्ट्री में धमाका इतना जबरदस्त था कि पूरा इलाका दहल गया. ब्लास्ट की चपेट में आने से दोनों बच्चों के शरीर के टुकड़े हो गए. दोनों के परिवार के लोगों का बुरा हाल है. पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी है.