हरियाणा के गुरुग्राम में एक 18 साल की लड़की के हत्या का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि सोहना इलाके में झूठी शान की खातिर 18 वर्षीय बेटी को मौत के घाट उतारा गया. पुलिस ने ऑनर किलिंग के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की.
गुरुग्राम पुलिस ने मृतक लड़की मानसी के पिता, भाई और ताऊ को गिरफ्तार किया है. जबकि तीन अन्यों की तलाश में जुटी है. पुलिस के मुताबिक 31 जनवरी लड़की कंप्यूटर क्लास के लिए निकली थी. जब घर वापस नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की शिकायत सदर थाने में दर्ज कराई. 33 दिन की गहराई से जांच के बाद पुलिस ने ऑनर किंलिंग का खुलासा कर दिया.
गला दबाकर लड़की की हत्या फिर जलाया शव
शुरुआती जांच में खुलासा हुआ था कि 31 जनवरी को लड़की लापता हुई थी. 2 फरवरी को प्रेमी के परिजनों ने लड़की को उसके परिजनों को सौंपा था. जिसके बाद 3 फरवरी को 18 साल की मानसी की हत्या कर दी गई. क्योंकि परिजनों को लड़की का प्रेमी प्रसंग पसंद नहीं थी. जिसके बाद उन्होंने यह कदम उठाया.
पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
जानकारी के मुताबिक 3 फरवरी की शाम योजन बनाकर मानसी को गाड़ी में बैठाया. उसके बाद बलबीर उसका बड़ा भाई और उसके तीनों बेटे गाड़ी बैठे. फिर मानसी का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और शव को सोहना के साथ लगती अरावली की पर्वतमाला में शव को जला दिया और वापस घर आ गए.