scorecardresearch
 

ऑनर किलिंग: गुड़गांव में BBA की छात्रा की हत्या! आनन-फानन में किया दाह संस्‍कार

तकनीक और ऊंची इमारतों के लिए इतराने वाले गुड़गांव में संस्‍कृति और परंपरा के नाम पर एक बेटी की हत्‍या कर दी गई है. यही नहीं परिजनों ने आनन-फानन उसकी लाश का दाह संस्‍कार भी कर दिया है. खास बात यह है कि इस वारदात की खबर पुलिस को एक दिन बाद हुई. पुलिस ने मृ‍तका के माता-पिता और अन्‍य परिजनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है.

Advertisement
X
Symbolic image
Symbolic image

तकनीक और ऊंची इमारतों के लिए इतराने वाले गुड़गांव में संस्‍कृति और परंपरा के नाम पर एक बेटी की हत्‍या कर दी गई है. यही नहीं परिजनों ने आनन-फानन उसकी लाश का दाह संस्‍कार भी कर दिया है. खास बात यह है कि इस वारदात की खबर पुलिस को एक दिन बाद हुई. पुलिस ने मृ‍तका के माता-पिता और अन्‍य परिजनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, गुड़गांव के राजकीय महिला महाविद्यालय में बीबीए की पढ़ाई कर रही 21 वर्षीय छात्रा नेहा को उसी के परिजनों ने शुक्रवार को मौत के घाट उतार दिया. इसके साथ ही परजिनों ने दिन छिपने के बाद अंधरे में ही लाश का दाह संस्‍कार भी कर दिया ताकि पुलिस को इसकी भनक तक न लगे.

वारदात के अगले दिन शनिवार देर शाम पुलिस को एक अज्ञात युवती ने फोन पर बताया कि नेहा की उसके परिजनों ने हत्या कर दी है और यह ऑनर किलिंग का मामला है. उस युवती ने नाम का खुलासा नहीं करने की शर्त पर पुलिस को जानकारी दी कि लड़की की लाश को भी जला दिया गया है.

पुलिस ने बताया कि साक्ष्यों के आधार पर आईपीसी की धारा- 302, 201, 506/34 के तहत मृतका के पिता और मां के अलावा अन्य परिजनों पर केस दर्ज कर लिया गया है. इसके साथ ही मृत छात्रा की डायरी, उसके बनाए कार्ड्स और शमशान घाट से मिली राख को कब्‍जे में ले लिया गया है. राख को फोरेसिंक जांच के लिए भेज दिया गया है.

Advertisement

परिजनों ने कहा- बीमार थी नेहा
दूसरी ओर, झाड़सा की मोहियाल कॉलोनी में पूछताछ के दौरान नेहा के परिजनों ने पुलिस को बताया कि उनकी लड़की अचानक बीमार हो हुई और अस्‍पताल ले जाने के क्रम में ही उसकी मौत हो गई. ऐसे में उसे अस्‍पताल न ले जाकर सीधे शमशान घाट ले जाकर देर शाम दाह संस्कार कर दिया गया.

सदर थाना के एसएचओ विजय कुमार ने बताया कि पूछताछ में शमशान घाट के माली ने भी डर के कारण कुछ नहीं बताया. हालांकि उसने कहा कि शाम ढ़लने के बाद कोई दाह संस्कार नहीं करता है, लेकिन लड़की को परिजनों ने अंधेरे में ही जलाया. फिलहाल, पुलिस यह मानकर चल रही है कि यह हत्‍या का मामला है, लेकिन वह मामले में कोई जल्‍दबाजी नहीं करना चाहती है. पुलिस का दावा है कि वह जल्‍द ही आरोपियों को हिरासत में ले लेगी.

Advertisement
Advertisement