scorecardresearch
 

चप्पल चटवाई... कपड़े उतरवाकर बेल्ट से पीटा, युवक के साथ दोस्तों ने की खौफनाक वारदात

हरियाणा के फतेहाबाद से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां दो दोस्तों ने मिलकर एक अन्य दोस्त को चप्पल चटवाई. फिर कपड़े निकाल कर बेल्ट से पीटा. इस दौरान दोस्तों ने वीडियो भी बनाया. वहीं, पीड़ित के शिकायत पर आरोपी दोस्तों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस का कहना है कि जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement
X
वीडियो ग्रैप.
वीडियो ग्रैप.

हरियाणा के फतेहाबाद में एक युवक को दोस्तों ने चप्पल चटवाई. फिर कपड़े निकाल कर बेल्ट से पीटा. इस दौरान दोस्तों ने वीडियो भी बना लिया और शिकायत करने पर मारने की धमकी दी. वहीं, पीड़ित के शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. पुलिस का कहना है कि जांच के बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

घटना गांव ढाणी माजरा की है. यहां के रहने वाले पीड़ित युवक ने बताया कि 15 नवंबर की शाम 6 बजे की घटना है. गांव के ही रहने वाले दो दोस्तों ने उसे बाइक पर अपने साथ लेकर गए. फिर दोनों ने मुझे गांव भूथनकलां और झलनियां के बीच खेतों में बने एक सुनसान कमरे में ले गए. वहां पहले से ही  6 युवक और मौजूद थे और सभी के पास हथियार थे.

बेल्ट से पीटा और चटवाई चप्पल- पीड़ित का आरोप

पीड़ित युवक ने आरोप लगाया कि आरोपियों ने वहां मेरे कपड़े उतार कर बेल्ट से पीटा और चप्पल चटवाई. साथ ही इसका वीडियो भी बना लिया. फिर घटना के बारे में न बताने के लिए कहा और बताने पर मारने की धमकी दी. घटना से 16 नवंबर को मैं सहमा रहा और 17 नवंबर को परिवार को घटना का पता चल गया. इसके बाद परिजन इसकी शिकायत पुलिस से की. 

Advertisement

लड़की के कारण दिया गया घटना को अजांम

वहीं, घटना के पीछे की वजह एक लड़की की फोटो बताया जा रहा है. पीड़ित युवक का कहना है कि दोस्तों ने मुझे किसी लड़की का फोटो भेजा था और उसकी पहचान करने के लिए कहा. लड़की से मेरा कोई लिंक नहीं है. मगर, उन लोगों ने शक में मेरे साथ मारपीट की और इस घटना को अंजाम दिया. फिलहाल, पुलिस पीड़ित युवक के बयान दर्ज कर कार्रवाई कर रही है. 

मामले में SHO ने कही ये बात

एसएचओ ओमप्रकाश ने बताया कि पूरी घटना को लेकर पीड़ित युवक के बयान दर्ज किए गए हैं और कार्रवाई की जा रही है. पीड़ित युवक ने बताया कि उसके साथ उसके दो दोस्तों और कुछ अन्य युवकों ने एक सुनसान कमरे में ले जाकर कपड़े निकालकर मारपीट की है और वीडियो बनाया है. फिलहाल, आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.

Live TV

Advertisement
Advertisement