scorecardresearch
 

Rajya Sabha Election: 31 के फेर में फंसी कांग्रेस, अपने ही 'कुलदीपकों' से खतरा?

Rajya Sabha Election को लेकर Congress और BJP दोनों ही अपने विधायकों की किलेबंदी में जुटी है. हालांकि हरियाणा में कांग्रेस को अपने ही 'कुलदीपकों' से खतरा नजर आ रहा है.

Advertisement
X
हरियाणा कांग्रेस के विधायकों के सूटकेस हैं (फोटो क्रेडिट-ANI)
हरियाणा कांग्रेस के विधायकों के सूटकेस हैं (फोटो क्रेडिट-ANI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • हरियाणा में कांग्रेस को चाहिए 31 वोटें
  • कार्तिकेय शर्मा ने गड़बड़ाया गणित

राज्यसभा चुनाव (Rajya Sabha Election) से पहले हरियाणा में कांग्रेस (Congress) ने अपने सभी विधायकों को 'अज्ञात' जगह भेज रही है. इस बात की पुष्टि हरियाणा कांग्रेस प्रभारी विवेक बंसल ने दी है. उन्होंने बताया है कि हरियाणा कांग्रेस के सभी विधायक सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा के घर पहुंच गए हैं. सबको यहां से कहीं और ले जाया जाएगा जिसकी जानकारी बाद में दी जाएगी. सभी विधायक एकजुट हैं. बता दें कि 10 जून को 15 राज्यों में की 57 राज्यसभा सीटों के लिए वोटिंग होनी है. इससे पहले बीजेपी और कांग्रेस दोनों को ही क्रॉस वोटिंग का डर सताने लगा है. 

Advertisement

हरियाणा में भी 2 सीटों को लेकर चुनाव है. पहले माना जा रहा था कि इनमें एक सीट बीजेपी और एक कांग्रेस के खाते में जा सकती है. लेकिन निर्दलीय उम्मीदवार के तौर कार्तिकेय शर्मा ने भी पर्चा भर दिया है. जिसकी वजह से कांग्रेस के अजय माकन का गणित गड़बड़ा सकता है. इसकी एक वजह ये भी है कि बीजेपी-जेजेपी गठबंधन ने शर्मा को अपना समर्थन दिया है.

हरियाणा कांग्रेस की मुश्किल सिर्फ यहीं खत्म होती नहीं दिख रही हैं.  गैर जाट नेताओं में प्रमुख चेहरा और आदमपुर से कांग्रेस के विधायक कुलदीप बिश्नोई भी इस समय कांग्रेस से नाराज दिख रहे हैं. कुछ साल पहले ही अपनी पार्टी का विलय कांग्रेस में लौटे बिश्नोई का नाम हरियाणा कांग्रेस के संगठन में किसी भी पद पर नहीं है जबकि वो खुद प्रदेश इकाई के अध्यक्ष पद का दावेदार मान कर चल रहे थे. लेकिन कांग्रेस आलाकमान ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा के करीबी उदयभान को प्रदेश की कमान दे दी.  कुलदीप बिश्नोई इससे खासे नाराज हैं और हाल ही में उन्होंने गुरुग्राम में सीएम मनोहरलाल से भी मुलाकात की थी जिसके बाद से कई तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं.  वहीं निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर उतरे कार्तिकेय शर्मा कांग्रेस विधायक कुलदीप शर्मा के दामाद हैं. कार्तिकेय के पिता विनोद शर्मा भी कभी हरियाणा कांग्रेस दिग्गज कांग्रेसी और पूर्व केंद्रीय मंत्री रह चुके हैं. 

Advertisement

हरियाणा में 31 और 41 का फेर
हरियाणा में राज्यसभा की एक सीट जीतने के लिए 31 विधायकों की जरूरत है. बीजेपी के पास कुल 41 विधायक हैं जिससे उसके उम्मीद कृष्ण लाल पवार की जीत आसान लग रही है. लेकिन कांग्रेस के पास कुल 31 ही वोट हैं. अजय माकन को जीतने के लिए ये सभी वोट चाहिए होंगे. लेकिन कांग्रेस को किसी खेल की आशंका अपने ही 'कुलदीपकों' से है. कुलदीप शर्मा जो निर्दलीय उम्मीवार कार्तिकेय शर्मा के ससुर हैं तो दूसरी ओर कुलदीप बिश्नोई नाराज हैं.

'खेल की भावना से खेलो'
एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब सीएम मनोहर लाल से पूछा गया कि कांग्रेस अपने विधायकों को बाहर लेकर जा रही है तो इस पर उन्होंे कहा कि खेल की भावना से सब काम हो जाता है. 

 

 

 

 

 

 

 

 


 

Advertisement
Advertisement