scorecardresearch
 

सांप दिखाने के बहाने दिव्यांग पत्नी को घर से बाहर लाया, फिर...

Haryana News: आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह सांप दिखाने के बहाने से पत्नी को बाहर लाया था. फिर ईंटों से मार-मारकर उसकी हत्या कर दी थी. उसके बाद साइकिल से बांधकर शव को लाया और चौपाल की खिड़की से बांधकर फरार हो गया.

Advertisement
X
पत्नी की हत्या के आरोप में पति गिरफ्तार
पत्नी की हत्या के आरोप में पति गिरफ्तार

हरियाणा के फतेहाबाद से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक शख्स ने बेहद ही खौफनाक तरीके से पत्नी की हत्या की. इस वारदात को देखकर पुलिस भी हैरान रह गई. शख्स ने सांप देखने के बहाने से दिव्यांग पत्नी को घर के बाहर बुलाया और ईंटों से वार कर उसकी हत्या कर दी.

Advertisement

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. यह घटना गांव लधुवास की है.

डीएसपी शुक्रपाल सिंह ने बताया कि आरोपी पति बुधवार की रात शराब के नशे में धुत था. वह सांप दिखाने के बहाने दिव्यांग पत्नी को घर से बाहर लाया और ईंटों से हमला किया फिर पटक-पटककर उसे मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद साइकिल से बांधकर शव को घसीटता हुआ लाया और गांव की चौपाल की खिड़की से बांधकर फरार हो गया. 

पत्नी के चरित्र पर करता था शक 

पुलिस ने जब मृतक महिला के पति को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की, तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया. पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसे अपनी दिव्यांग पत्नी के चरित्र पर शक था. इसके चलते शराब के नशे में उसने पत्नी की हत्या कर दी.

Advertisement

गिरफ्तार कर लिया गया है आरोपी

पुलिस का कहना है कि कोर्ट में पेश करने के बाद आरोपी को जेल भेज दिया है. पुलिस को दिए बयान में मृतका के भाई ने अपने जीजा के खिलाफ शिकायत देकर हत्या का आरोप किया था. इसके बाद शक के बिना पर हरभेज सिंह हिरासत में लिया गया था. 

Advertisement
Advertisement