हरियाणा के सोनीपत में पति-पत्नी के सुसाइड का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. यह घटना गोहाना रोड स्थित जनस्वास्थ्य विभाग के स्टाफ क्वार्टर में हुई. पुलिस इस मामले की गहराई से जांच में जुटी है.
बताया जा रहा है कि मूलरूप से उत्तराखंड के जिला बागेश्वर के गांव असो निवासी बलवंत (50) जनस्वास्थ्य विभाग में बेलदार के पद पर कार्यरत थे उनकी ड्यूटी सुबह और शाम ट्यूबवेल चलाने के लिए लगी थी. वो स्टाफ क्वार्टर में अपनी पत्नी वीना (45) के साथ रहते थे. सोमवार सुबह वो ट्यूबवेल चलाने गए थे और जब वापस लौटे तो उन्होंने देखा कि उनकी पत्नी का शव फंदे पर लटका हुआ था. इसके बाद उन्होंने भी जहर खाकर खुदकुशी कर ली.
पति-पत्नी ने घर में किया सुसाइड
मृतक दंपती की एक बेटी और बेटा है, उनका बेटा चंडीगढ़ में रहकर प्राइवेट जॉब कर रहा है. बेटी विवाहित है कनाडा में रह रही है. पुलिस ने बेटे को इस घटना की जानकारी दी और मामले की जांच में जुट गई.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
इस मामले पर पुलिस प्रवक्ता रविंद्र कुमार ने बताया कि जन स्वास्थ्य विभाग के स्टाफ क्वार्टर में रहने वाले बेलदार बलवंत और उसकी पत्नी वीना ने आत्महत्या कर ली है. वीना ने फांसी लगाई और बलवंत ने जहरीला पदार्थ खाकर खुदकुशी की. दोनों के आत्महत्या की वजह को पुलिस जानने की कोशिश कर रही है.