scorecardresearch
 

फरीदाबाद में अवैध हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड़, दो आरोपी गिरफ्तार

हरियाणा के फरीदाबाद में पुलिस ने एक अवैध हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. छापेमारी के दौरान पुलिस ने सात देशी पिस्तौल, 14 पूरी तरह तैयार पिस्तौल की स्लाइड, 13 अधूरी पिस्तौल स्लाइड, 12 स्लाइड पिस्तौल निर्माण सामग्री, 11 ग्रिप पिस्तौल निर्माण सामग्री, दो तैयार ग्रिप पिस्तौल, तीन कटर ब्लेड, एक बैरल सैंपल और कई मशीनें बरामद की हैं.

Advertisement
X
यह एआई जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर है
यह एआई जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर है

दिल्ली से सटे हरियाणा के फरीदाबाद में पुलिस ने डबुआ कॉलोनी इंडस्ट्रियल एरिया में एक अवैध हथियार निर्माण इकाई का भंडाफोड़ कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है. न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने मौके से बड़ी मात्रा में हथियार और हथियार बनाने की सामग्री भी बरामद की है.

Advertisement

पुलिस के अनुसार, सेक्टर 56 क्राइम ब्रांच की एक टीम ने शनिवार रात इस अवैध वर्कशॉप पर छापा मारा और दो लोगों को हथियार बनाते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया. आरोपियों की पहचान उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद निवासी अनुज कुमार (24) और हाथरस निवासी सौरभ (33) के रूप में हुई है. दोनों आरोपी फरीदाबाद की संजय कॉलोनी में रह रहे थे.

छापेमारी के दौरान पुलिस ने सात देशी पिस्तौल, 14 पूरी तरह तैयार पिस्तौल की स्लाइड, 13 अधूरी पिस्तौल स्लाइड, 12 स्लाइड पिस्तौल निर्माण सामग्री, 11 ग्रिप पिस्तौल निर्माण सामग्री, दो तैयार ग्रिप पिस्तौल, तीन कटर ब्लेड, एक बैरल सैंपल और कई मशीनें बरामद कीं हैं.

कैसे चल रहा था हथियार बनाने का काम?

फरीदाबाद पुलिस ने बताया कि पूछताछ में अनुज ने खुलासा किया कि वह पहले लेथ मशीन पर काम करता था और पिछले एक महीने से इस वर्कशॉप में हथियार बना रहा था. यह वर्कशॉप बिहार निवासी शशि के स्वामित्व में थी, जिसमें अनुज अवैध हथियार तैयार करता था. आरोपियों ने बताया कि वो एक हथियार बनाने के लिए 2000 रुपये लेते थे.

Advertisement

पुलिस ने दोनों आरोपियों को आठ दिन की पुलिस रिमांड पर लिया है और वर्कशॉप के मालिक शशि की तलाश जारी है. पुलिस इस अवैध हथियार तस्करी के पूरे नेटवर्क की जानकारी जुटाने में लगी हुई है.

 

Live TV

Advertisement
Advertisement