scorecardresearch
 

गुरुग्राम: भूमाफियाओं पर DTP विभाग का चाबुक, 20 एकड़ जमीन पर बनी अवैध कॉलोनी को किया जमींदोज

बताया जा रहा है कि भू माफियाओं द्वारा बनाया गया यह लग्जरी फार्म 2 से 5 करोड़ रुपये प्रति एकड़ में बेचा जा रहा था. यह अवैध फार्म हाउस कॉलोनी सुव्यवस्थित सड़कें, सीवर, पानी की लाइन्स, सीसीटीवी फुटेज से लैस बसाई जा रही थी.

Advertisement
X
गुरुग्राम में डीटीपी विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है.
गुरुग्राम में डीटीपी विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सैकड़ों पेड़ों की कटाई कर किया जा रहा था अवैध निर्माण
  • 20 एकड़ जमीन पर बनी थी अवैध कॉलोनी

गुरुग्राम के अरावली की तलहटी में बनी 20 एकड़ जमीन पर अवैध फार्म हाउस कॉलोनी को डीटीपी विभाग ने जमींदोज किया है. डीटीपी विभाग ने एक बार फिर भू माफियाओं पर नकेल कसी है. बताया जा रहा है कि भू माफियाओं द्वारा बनाया गया यह लग्जरी फार्म 2 से 5 करोड़ रुपये प्रति एकड़ में बेचा जा रहा था. यह अवैध फार्म हाउस कॉलोनी सुव्यवस्थित सड़कें, सीवर, पानी की लाइन्स, सीसीटीवी फुटेज से लैस बसाई जा रही थीं.

Advertisement

इतना ही नहीं सैकड़ों पेड़ों को काट कर यह अवैध फार्म हाउस कॉलोनी बनाई जा रही थी. डीटीपी विभाग की बड़ी कार्यवाही में 20 एकड़ में बने लग्जरी स्ट्रक्चर्स, रोड, पानी सीवर की लेन को जमींदोज़ करने का काम जारी है.

इसपर भी क्लिक करें-  नोएडाः प्राधिकरण ने मुक्त कराई नर्सरी के नाम पर कब्जाई गई 70 करोड़ की जमीन

भू माफिया 20 एकड़ जमीन पर अवैध निर्माण के बाद 15 एकड़ जमीन पर और अवैध फार्म हाउस कॉलोनी विकसित करने जा रहे थे. यह लग्जरी नगरी गैरकानूनी तरीके से बसाई जा रही थी.  इस पर्वत श्रृंखला के 500 मीटर के दायरे में किसी भी प्रकार के कंस्ट्रक्शन को बैन किया गया है.

गौरतलब है कि इसी साल  अप्रैल के महीने में गुरुग्राम के गोल्फ कोर्स रोड स्थित सेंट्रल प्लाजा मॉल पर प्रवर्तन डिपार्टमेंट ने एक्शन लिया था. प्रवर्तन विभाग ने सेंट्रल प्लाजा मॉल के आधा दर्जन से ज्यादा शोरूम और रेस्टोरेंट सील कर दिए थे. बताया गया कि ये शोरूम और रेस्टोरेंट अवैध तरीके से बनाए गए थे. मॉल का ऑक्युपेशन सर्टिफिकेट भी लीगल नहीं मिला था.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement