scorecardresearch
 

हरियाणा: दहेज में मांगी क्रेटा कार, नहीं मिलने पर चक्कर आने का बहाना बनाकर मंडप से दूल्हा हुआ फरार

हरियाणा के दादरी से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां दहेज में क्रेटा गाड़ी या 15 लाख रुपये नहीं मिलने पर दूल्हा मंडप से फरार हो गया. इस घटना से इससे दुल्हन और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. फिलहाल, पुलिस ने दुल्हन पक्ष की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है.

Advertisement
X
पीड़ित परिवार
पीड़ित परिवार

हरियाणा के दादरी में शादी के फेरों से ठीक पहले दूल्हा मंडप से फरार हो गया. दूल्हा पक्ष ने दहेज में क्रेटा गाड़ी की मांग की थी. हालांकि, दुल्हन पक्ष ने दूल्हे पक्ष के सामने काफी मिन्नतें की. इसके बावजूद दूल्हा पक्ष के लोग बिना शादी किए ही वापस लौट गए. इससे दुल्हन और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. दुल्हन पक्ष की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

Advertisement

फेरों से पहले क्रेटा कार या 15 लाख रुपए देने की मांग 

मामला दादरी सीटी थाना क्षेत्र के चरखी दादरी के वार्ड 21 का है. यहां के रहने वाले शिव प्रकाश की बेटी की शादी भिवानी के भारत नगर के रहने वाले अभिन्न के साथ नौ फरवरी को थी. इसके लिए उन्होंने दादरी के रोहतक रोड स्थित वाटिका बुक की थी. मगर, लड़के वालों ने फेरों से ठीक पहले क्रेटा कार या 15 लाख रुपए नकद देने की डिमांड कर दी. 

दुल्हन ने खुद को अपने कमरे में किया कैद

इसे लड़की के परिवार वाले पूरा नहीं कर सका. इसी दौरान दूल्हा ने चक्कर आने का बहाना बनाया और मंडप से फरार हो गया. वहीं, दुल्हन के पिता और माता सरोज देवी ने रोते हुए बताया कि उनकी समाज में बेइज्जती हुई है. शादी के लिए बनाई गई मिठाइयां धरी रह गई. साथ ही उनकी बेटी ने खुद को अपने कमरे में बंद कर लिया है.

Advertisement

दहेज लोभियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग

वहीं, परिजनों का कहना है कि क्रेटा गाड़ी या 15 लाख रुपये नहीं देने के कारण ही बारात लौट गई है. बेटी के शादी के लिए पिता ने बिजली विभाग से वीआरएस लेकर पूरी तैयारियां की थीं. साथ ही परिजनों ने दहेज लोभियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. 

मामले में डीएसपी विरेंद्र सिंह ने बताया, "चरखी दादरी के रहने वाले शिव प्रकाश ने शिकायत दी है. इसमें कहा गया गया है कि बेटी की शादी में क्रेटा गाड़ी नहीं देने पर लड़का पक्ष बारात लेकर लौट गई है. शिकायत के आधार पर पुलिस ने लड़का पक्ष के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी."

Advertisement
Advertisement