scorecardresearch
 

लैपटॉप, स्मार्टफोन, पेन ड्राइव... हरियाणा में नए वोटर्स को रजिस्ट्रेशन कराने पर मिल रहे ये उपहार

हरियाणा में युवाओं को वोटर बनाने के लिए चुनाव आयोग ने खास पहल की है. आयोग ने 18 साल से ज्यादा उम्र के युवाओं को रजिस्ट्रेशन कराने पर उपहार दिए जाने की घोषणा की है. आयोग का कहना था कि युवाओं का प्रोत्साहन के लिए पहल की जा रही है. पंजीकरण कराने वाले सभी युवा मतदाताओं को प्रशंसा के रूप में टी-शर्ट भी दी जाएंगी.

Advertisement
X
हरियाणा में चुनाव आयोग ने नई पहल की है. (File Photo)
हरियाणा में चुनाव आयोग ने नई पहल की है. (File Photo)

हरियाणा में चुनाव आयोग ने युवा वोटर्स को जोड़ने के लिए एक नई और अनूठी पहल की है. आयोग ने नए वोटर्स को रजिस्ट्रेशन कराने पर उपहार दिए जाने का प्लान तैयार किया है. इनमें लैपटॉप, स्मार्टफोन, पेन ड्राइव भी शामिल है. हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल ने मंगलवार को बताया कि युवाओं और लड़कियों को खुद को मतदाता के रूप में रजिस्ट्रेशन कराने और चुनावी प्रक्रिया में हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है. 

Advertisement

अग्रवाल ने बताया इस पहल के तहत 1 अक्टूबर से 9 दिसंबर के बीच लड़कों और लड़कियों को नए मतदाता के रूप में पंजीकरण कराना होगा. उसके बाद 5 जनवरी, 2024 को प्रकाशित मतदाता सूची से डिजिटल रूप से लकी ड्रॉ आयोजित किया जाएगा. इसमें लैपटॉप, स्मार्टफोन और पेन ड्राइव जीतने का मौका मिलेगा. कुल पुरस्कारों में तीन लैपटॉप, दो स्मार्टफोन और 100 पेन ड्राइव शामिल हैं. उन्होंने बताया कि इसके अलावा इस अवधि के दौरान पंजीकरण कराने वाले सभी युवा मतदाताओं को प्रशंसा के रूप में टी-शर्ट भी मिलेंगी.

'प्रदेशभर में चलाया जाएगा विशेष अभियान'

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने राज्य के सभी पात्र युवक-युवतियों से इस पहल का लाभ उठाने की अपील की. उन्होंने युवाओं से मतदाता के रूप में रजिस्ट्रेशन कराने का आग्रह किया. उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग 4-5 नवंबर और 2-3 दिसंबर को मतदान केंद्रों पर नए मतदाता पंजीकरण को प्रोत्साहित करने के लिए विशेष अभियान चलाएगा.

Advertisement

'चुनाव आयोग ने रजिस्ट्रेशन में कमी आने पर लिया फैसला'

जनगणना के आंकड़ों के अनुसार, 18-19 वर्ष की आयु वालों का प्रतिशत 4.29 है, लेकिन पंजीकृत मतदाता सिर्फ 1.72 प्रतिशत हैं. अग्रवाल ने कहा, इसका मतलब है कि युवा मतदाता के रूप में नामांकित होने के लिए आगे नहीं आ रहे हैं. कुल मिलाकर प्रति 1,000 पंजीकृत मतदाताओं में से 22 महिलाओं ने अपना नामांकन नहीं कराया है. उन्होंने कहा, नूंह, फरीदाबाद और पलवल जिलों में यह आंकड़ा क्रमश: 54, 47 और 23 है.

'वोटर कार्ड के लिए एप्लाई कर सकते हैं युवा'

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 2 जनवरी 2004 से 1 जनवरी 2006 के बीच जन्म लेने वाले युवाओं ने भी अब तक मतदाता के रूप में पंजीकरण नहीं कराया है. ये मतदाता हेल्पलाइन वेबसाइट पर फॉर्म 6 भरकर मतदाता कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं.

'अंबाला लोकसभा सीट पर नहीं होगा उपचुनाव'

अंबाला लोकसभा सीट के बारे में सवाल पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि इस सीट के लिए चुनाव लोकसभा चुनावों के साथ होगा. बता दें कि इस साल की शुरुआत में मौजूदा भाजपा सांसद रतन लाल कटारिया के निधन के कारण यह सीट खाली हो गई थी.

Live TV

Advertisement
Advertisement