scorecardresearch
 

निर्दलीय विधायकों को खट्टर सरकार का तोहफा, बनाया निगमों का चेयरमैन

खट्टर सरकार ने सोमवीर सांगवान को हरियाणा पशुधन विकास बोर्ड का, नयनपाल रावत को हरियाणा भण्डारगार निगम का, रणधीर सिंह गोलन को हरियाणा पर्यटन निगम का तथा धर्मपाल गोंदर को हरियाणा वन विकास निगम का चैयरमैन नियुक्त किया है.

Advertisement
X
मनोहर लाल खट्टर (फाइल फोटो)
मनोहर लाल खट्टर (फाइल फोटो)

Advertisement

  • खट्टर सरकार ने निर्दलीय विधायकों को दिया बड़ा तोहफा
  • अलग-अलग निगमों के चेयरमैन बनाए गए विधायक

हरियाणा में बीजेपी-जेजेपी गठबंधन सरकार ने बिना शर्त सरकार को समर्थन देने वाले 4 निर्दलीय विधायकों को बड़ा तोहफा दिया है. सरकार ने उन्हें अलग-अलग निगमों का चेयरमैन बनाया है. इससे पहले निर्दलीय विधायक रंजीत सिंह कैबिनेट में मंत्री बन चुके हैं.

खट्टर सरकार ने सोमवीर सांगवान को हरियाणा पशुधन विकास बोर्ड का, नयनपाल रावत को हरियाणा भण्डारगार निगम का, रणधीर सिंह गोलन को हरियाणा पर्यटन निगम का तथा धर्मपाल गोंदर को हरियाणा वन विकास निगम का चैयरमैन नियुक्त किया है.

नवनियुक्त चारों चैयरमैन अभी दादरी, पृथला, पुण्डरी तथा नीलोखेड़ी विधानसभा क्षेत्रों से विधायक हैं. हरियाणा में इस बार 7 निर्दलीय विधायक जीतकर आए हैं, जिन्होंने बीजेपी को समर्थन का सबसे पहले ऐलान किया. बता दें कि हरियाणा में बीजेपी ने जेजेपी के समर्थन सरकार बनाई है. जेजेपी के समर्थन के बाद ही मनोहर लाल खट्टर मुख्यमंत्री बनाए गए. जननायक जनता पार्टी (जजपा) के दुष्यंत चौटाला डिप्टी सीएम बने.

Advertisement

हाल में हरियाणा में बीजेपी की अगुआई वाली मनोहर खट्टर सरकार ने पहला मंत्रिमंडल विस्तार करते हुए उसमें 10 विधायकों को शामिल किया. इन मंत्रियों में सहयोगी दल जेजेपी के एक विधायक, एक मात्र महिला और एक निर्दलीय शामिल हैं. मंत्रिमंडल में मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री को मिलाकर 14 सदस्य हैं, जिनमें से दो पद भविष्य में विस्तार के लिए रखे गए हैं.

Advertisement
Advertisement