scorecardresearch
 

कनाडा में भारतीय नागरिक की गोलियों से भूनकर हत्या, परिजन ने PM और विदेश मंत्री से लगाई गुहार

सोनीपत के सेक्टर-12 के रहने वाले महावीर अंतिल हरियाणा सरकार के शुगर मिल विभाग से रिटायर्ड हैं. उनका छोटा बेटा चिराग अंतिल सितंबर 2022 में आपने सपनो को पूरा करने के लिए एमबीए की पढ़ाई करने स्टडी वीजा पर कनाडा के वैंकुवर ब्रिटिश कोलंबिया गया था. वहां से उसने एमबीए की डिग्री हासिल की. इसके बाद वह वहीं के एक कंपनी में काम करने लगा था.

Advertisement
X
 कनाडा में चिराग अंतिल की हत्या.
कनाडा में चिराग अंतिल की हत्या.

कनाडा में शनिवार को अज्ञात हमलावरों ने सोनीपत के रहने वाले चिराग अंतिल की गोली मारकर हत्या कर दी. वह एमबीए की पढ़ाई करने साल 2022 में कनाडा गया था. सूचना मिलते ही परिवार में शौक की लहर दौड़ गई. वहीं, परिजन इंसाफ के लिए पीएम मोदी और विदेश मंत्री से न्याय की गुहार लगाया है. उन्होंने कहा उनके बेटे को इंसाफ मिल और शव जल्द से जल्द भारत लाया जाए.    

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, सोनीपत के सेक्टर-12 के रहने वाले महावीर अंतिल हरियाणा सरकार के शुगर मिल विभाग से रिटायर्ड हैं. उनका छोटा बेटा चिराग अंतिल सितंबर 2022 में आपने सपनो को पूरा करने के लिए एमबीए की पढ़ाई करने स्टडी वीजा पर कनाडा के वैंकुवर ब्रिटिश कोलंबिया गया था. वहां से उसने एमबीए की डिग्री हासिल की. 

ये भी पढ़ें- कनाडा में गुरुद्वारा प्रमुख की दिनदहाड़े हत्या, बदमाशों ने सरेआम गोलियों से भूना!

'कनाडा के एक कंपनी में कर रहा था काम'

इसके बाद वह वहीं के एक कंपनी में काम कर रहा था. मगर, शनिवार को अज्ञात हमलावरों ने उसकी गाड़ी में ही गोलियों से भूनकर हत्या कर दी. चिराग अंतिल के बड़े भाई रोनित ने बताया कि चिराग से उसकी बात शनिवार सुबह हुई थी और वह खुश नजर आ रहा था. लेकिन वह अपनी कार से घर से निकाला, तो अज्ञात लोगों ने उसकी ऑडी कार में ही गोलियों से भूनकर हत्या कर दी.

Advertisement
मृतक चिराग अंतिल के परिजन.
मृतक चिराग अंतिल के परिजन.

'कनाडा पुलिस कुछ भी नहीं बता रहा' 

हमारी लगातार उस पुलिसकर्मी से फोन पर बात हुई है, जिन्होंने ये सूचना हमें दी. मगर, हमें कुछ भी नहीं बताया जा रहा है कि कैसे ये वारदात हुई. हम पीएम मोदी और विदेश मंत्री जयशंकर से इंसाफ की गुहार लगा रहे हैं, ताकि हमें जल्द से जल्द न्याय मिले. 

'मां ने बेटे के लिए लगाई इंसाफ की गुहार'

वहीं, चिराग की मां ने बताया कि मेरी बात कनाडा पुलिसकर्मी से हुई है. वो हमे कुछ साफ तौर पर नहीं बता रहे हैं. लेकिन हम लगातार उसके दोस्तों के संपर्क में है. उनको भी कनाडा पुलिस कुछ भी नहीं बता रही है. पीएम मोदी और विदेश मंत्री जयशंकर से हम अपने बेटे के लिए इंसाफ की गुहार लगाते हैं, ताकि उसका शव जल्द से जल्द भारत लाया जा सके.

Live TV

Advertisement
Advertisement