scorecardresearch
 

सड़क पार कर रही बहनों पर पलटा ऑटो रिक्शा, एक साल की मासूम की मौत

गुरुग्राम में ऑटो-रिक्शा पलटने से एक मासूम बच्ची की जान चली गई, वहीं उसकी बहन घायल हो गई. इस घटना के बाद परिवारजनों पर दुख पहाड़ टूट गया. पिता ने इस घटना की शिकायत पुलिस में दर्ज की है.

Advertisement
X
गुरुग्राम में सड़क हादसा (प्रतीकात्मक फोटो)
गुरुग्राम में सड़क हादसा (प्रतीकात्मक फोटो)

गुरुग्राम में हुए सड़क हादसा में एक साल की मासूम की मौत हो गई. वहीं इस घटना में उसकी बहन घायल हो गई. ये दुर्घटना एक ऑटो रिक्शा के सड़क पर पलट जाने के कारण हुई. घटना के बाद ऑटो चालक मौके से फरार हो गया. जिसकी तलाश जारी है.

Advertisement

गुरुवार की सुबह हुई इस घटना की जानकारी पुलिस ने दी. पुलिस ने बताया कि ऑटो चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है.

दुर्घटना के बाद घर में पसरा मातम

ऑटो रिक्शा पलटने के बाद वहां के लोगों में अफरातफरी मच गई और लोग राहत और बचाव के लिए दौड़ पड़े. लोगों ने रिक्शा चालक को ढूंढने की कोशिश लेकिन वो मौके से फरार हो गया था. इस घटना की सूचना जब पीड़िता के परिवार वालों को मिली तब घर में कोहराम मच गया है और परिजनों पर दूख का पहाड़ टूट गया. एक ऑटो चालक की लापरवाही के कारण घर में मातम पसर गया.

यह भी पढ़ें: अलीगढ़ में भीषण सड़क हादसा, यमुना एक्सप्रेसवे पर ट्रक से टकराई डबल डेकर बस, 5 की मौत-15 घायल

Advertisement

पिता की दर्ज की शिकायत

इस घटना के बाद पीड़ित के पिता राजू ने भी शिकायत दर्ज की है. उन्होंने बताया कि मानसा (जिसकी उम्र 13 साल है) वह अपनी छोटी बहन सपना को लेकर खाने का कुछ सामान खरीदने के लिए बाजार गईं थी, तभी ये हादसा हो गया. राजू ने पुलिस को बताया कि लड़कियां सड़क पार कर रही थीं, तभी ऑटो-रिक्शा चालक ने गाड़ी पर से अपना नियंत्रण खो दिया और लड़कियों पर पलट गया. इस वजह से मनसा को मामूली चोटें आईं, जबकि सपना गंभीर रूप से घायल हो गई. सपना को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

यह भी पढ़ें: नेपाल में बड़ा सड़क हादसा, दो भारतीय नागरिकों की मौत, दो घायल

पुलिस ने दिया अपना बयान

इस घटना पर पुलिस ने अपना बयान जारी करते हुए कहा कि एफआईआर दर्ज कर ली गई है और हम आरोपी को पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं. जांच अधिकारी ने कहा, हमने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिवार को सौंप दिया.

Live TV

Advertisement
Advertisement