scorecardresearch
 

INLD ने जारी किया घोषणा पत्र, लड़कियों को मुफ्ट स्‍कूटी और ग्रेजुएशन तक सबको मुफ्त शिक्षा

हरियाणा में विधान सभा चुनावों का बिगुल बज गया है. इसी कड़ी में इंडियन नेशनल लोकदल ने सबसे पहले अपने 62 उम्मीदवारों के साथ अपना घोषणा पत्र भी जारी कर दिया है. घोषणा पत्र में वोटरों को लुभाने की हर मुमकिन कोशिश की गई है.

Advertisement
X
अभय चौटाला
अभय चौटाला

हरियाणा में विधान सभा चुनावों का बिगुल बज गया है. इसी कड़ी में इंडियन नेशनल लोकदल (आईएनएलडी) ने सबसे पहले अपने 62 उम्मीदवारों के साथ अपना घोषणा पत्र भी जारी कर दिया है. घोषणा पत्र में वोटरों को लुभाने की हर मुमकिन कोशिश की गई है.

Advertisement

आईएनएलडी सुप्रीमो ओम प्रकाश चौटाला और अजय चौटाला के जेल में होने की वजह से घोषणा पत्र चौटाला के छोटे पुत्र अभय चौटाला ने जारी किया. पार्टी की कमान भी अब अभय चौटाला के हाथ में ही है. अभय ने ये भी साफ किया है कि चुनावों में किसी भी दल के साथ गठबंधन नहीं होगा और सरकार बनने की हालत में ओमप्रकाश चौटाला ही मुख्यमंत्री पद के दावेदार होंगे. घोषणा पत्र में हर वर्ग को लुभाने की कोशिश की गई है.

घोषणा पत्र के मुख्य बिंदु :
1- सवा लाख सिखों को हर साल मुफ्त में ननकाना साहिब की यात्रा, हिन्दुओं को कटासराज और मुस्लिमों को हज के लिए भारत सरकार द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी के अलावा होने वाले खर्च को हरियाणा सरकार उठाएगी.
2- ग्रेजुएशन तक की हर तरह की शिक्षा मुफ्त दी जाएगी.
3- लड़कियों को कॉलेज जाने के लिए मुफ्त स्कूटी/मोपेड दी जाएगी.
4- जमीन अधिग्रहण से जुड़े मामलों में किसानों के लिए अलग से कृषक आयोग बनाया जाएगा.
5- ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वालों को 7 करोड़, रजत जीतने वालों को 5, कांस्य जीतने वाले को 3 करोड़ रुपये दिए जाएंगे.
6- ताऊ देवीलाल योजना के तहत सभी वर्ग के गरीबों को पक्के मकान दिए जाएंगे.
7- गांवों-शहर में रहने वाले पिछड़े वर्ग और गरीबों के 2 लाख रुपये तक के कर्ज माफ होंगे.

Live TV

Advertisement
Advertisement