हरियाणा में चुनावी माहौल के बीच एक टीवी बहस के दौरान बीजेपी नेता बीरेन्द्र सिंह और इनेलो सांसद दुष्यंत चौटाला के समर्थकों में संघर्ष हो गया, जिसमें कम से कम छह लोग जख्मी हो गए. बहस के दौरान वाकयुद्ध झड़प में बदल गई और नौबत पथराव की आ गई. यही नहीं, इस दौरान होटल परिसर में तोड़फोड़ शुरू हो गई, जिसके बाद कार्यक्रम का सीधा प्रसारण रोक दिया गया.
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि घटना के बाद जब नेताओं के समर्थक लौटने लगे तो बीजेपी समर्थक बताए जा रहे कुछ लोगों ने एक कार रोक ली, जिसमें इनेलो के तीन कार्यकर्ता थे. उन लोगों ने कार सवार लोगों पर हमला कर दिया. इनेलो के तीनों कार्यकर्ताओं को एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वहीं होटल में हुए संघर्ष के दौरान तीन अन्य लोगों को मामूली चोट आई.
घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए चौटाला ने आरोप लगाए कि बीजेपी के 'गुंडों' ने इनेलो कार्यकर्ताओं पर हमले किए. दूसरी तरफ बीरेन्द्र सिंह ने कहा कि टीवी शो इनेलो की तरफ से 'प्रायोजित' था.