अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी रह चुके प्रताप सिंह कबलाना की शुक्रवार को डेंगू से मौत हो गई. कबलाना का गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में इलाज चल रहा था.
डॉक्टरों ने बताया कि उन्हें कुछ दिन पहले ही अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उन्होंने बताया कि जब कबलाना को अस्पताल लाया गया तब उनकी हालत गंभीर थी.
प्रताब कबलाना मूल रूप से झज्जर के रहने वाले थे. उनके निधन की जानकारी मिलते ही खेल प्रेमियों के बीच शोक की लहर दौड़ गई.
गौरतलब है कि इन दिनों राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में डेंगू के बढ़ते प्रकोप के कारण लोग काफी परेशान है. डेंगू के मरीज बड़ी संख्या में विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हुए हैं.