हरियाणा के गुरुग्राम में एक ईराकी दंपति के साथ ठगी का हैरान करने वाला सामने आया है, जिसमें ठगों ने खुद को पुलिसवाला बताकर 7 लाख रुपए से ज्यादा की ठगी को अंजाम दिया है. पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
पुलिस के मुताबिक ईराकी नागरिक अला साहब मेरजा ने दर्ज की गई शिकायत में कहा है कि वह अपनी पत्नी के साथ अस्पताल से गेस्ट हाउस वापस लौट रहे थे. इस दौरान मॉल 51 के नजदीक कार से आए कुछ लोगों ने उन्हें रोक लिया. आरोपी उन्हें अपना पहचान पत्र और पासपोर्ट दिखाने के लिए कहने लगे.
आरोपियों ने खुद को बताया पुलिसकर्मी
अला साहब मेरजा ने आगे कहा कि आरोपियों ने खुद को पुलिसकर्मी बताया. उन्होंने पीड़ितों पर ड्रग्स ले जाने का आरोप भी लगाया. इसके बाद आरोपियों ने ईराकी नागरिकों के 9 हजार डॉलर (7 लाख 39 हजार 201 रुपए ) लूट लिए और वहां से फरार हो गए. घटना 28 जून की है.
पुलिस ने किया चोरी-धोखाधड़ी का मामला दर्ज
उन्होंने आगे बताया कि शिकायत के बाद सेक्टर 50 पुलिस स्टेशन में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ चोरी और धोखाधड़ी के तहत मामला दर्ज किया गया. थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने बताया कि आरोपी की पहचान करने के प्रयास किए जा रहे हैं. प्रारंभिक जांच में पता चला कि आरोपी ने कार पर फर्जी नंबर प्लेट लगा रखी थी.