scorecardresearch
 

हरियाणा चुनाव: जेजेपी ने जारी की 15 उम्मीदवारों की सूची, फरीदाबाद से इनको दिया टिकट

हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए जननायक जनता पार्टी ने 15 उम्मीदवारों की सूची जारी की है. पार्टी ने सिरसा से राजेंद्र गनेरीवाला, फरीदाबाद से कुलदीप तेवतिया को टिकट दिया है. वहीं बहादुरगढ़ से संजय दलाल को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है. 

Advertisement
X
जननायक जनता पार्टी प्रमुख दुष्यंत चौटाला (फाइल फोटो- Aajtak)
जननायक जनता पार्टी प्रमुख दुष्यंत चौटाला (फाइल फोटो- Aajtak)

Advertisement

  • जेजेपी ने जारी की 15 उम्मीदवारों की सूची
  • हरियाणा में 21 अक्टूबर को होगा मतदान

हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए जननायक जनता पार्टी ने 15 उम्मीदवारों की सूची जारी की है. पार्टी ने सिरसा से राजेंद्र गनेरीवाला, फरीदाबाद से कुलदीप तेवतिया को टिकट दिया है. वहीं बहादुरगढ़ से संजय दलाल को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है.

वहीं, पार्टी ने कालका से भाग सिंह, बदली से संजय कबलाना और नूंह से तैयब हुसैन घासेड़िया को टिकट दिया है. जननायक जनता पार्टी ने पहली सूची में सात प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर चुकी है.

हरियाणा विधानसभा चुनाव में पहले बसपा के भी जननायक जनता पार्टी के साथ मैदान में उतरने की उम्मीद थी, हालांकि मायावती ने साफ कर दिया कि उनकी पार्टी अकेले चुनाव लड़ेगी. मायावती ने ट्वीट कर जानकारी दी थी कि 'बसपा एक राष्ट्रीय पार्टी है, जिसके हिसाब से हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव में दुष्यन्त चौटाला की पार्टी से जो समझौता किया था, वह सीटों की संख्या व उसके आपसी बंटवारे के मामले में उनके अनुचित रवैये के कारण बीएसपी हरियाणा यूनिट के सुझाव पर समाप्त कर दिया गया है.'

Advertisement

मायावती का कहना था कि ऐसी स्थिति में पार्टी हाईकमान ने यह फैसला किया है कि हरियाणा प्रदेश में शीघ्र ही होने वाले विधानसभा आमचुनाव में अब बसपा अपनी पूरी तैयारी के साथ अकेले ही यहां सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

चुनाव के लिए अधिसूचना जारी

गौरतलब है कि हरियाणा हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है. अधिसूचना जारी होते ही नामांकन पत्र भरने की प्रक्रिया भी आरंभ हो गई है. प्रदेश की सभी 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने के प्रत्याशी 4 अक्टूबर तक नामांकन दाखिल कर सकेंगे.

वहीं, नामांकन पत्रों की जांच 5 अक्टूबर को होगी और 7 अक्टूबर 2019 तक नाम वापस लिए जा सकते हैं. उसके बाद 21 अक्टूबर को मतदान होगा और मतगणना 24 अक्टूबर को होगी.

Advertisement
Advertisement