हरियाणा में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. कांग्रेस के पूर्व सांसद और मजबूत जाट नेता बिरेंदर सिंह शनिवार को औपराचिक तौर पर बीजेपी में शामिल हो गए. हरियाणा में अपनी पहली रैली कर रहे अमित शाह के सामने बिरेंदर पार्टी में शामिल हुए.
बिरेंदर सिंह 40 साल से ज्यादा समय तक कांग्रेस से जुड़ रहे हैं और पिछले कुछ समय से कांग्रेस से नाराज चल रहे थे. उन्होंने खुले आम राज्य की कांग्रेस सरकार पर सवाल उठाए थे. उनके निशाने पर सूबे के मुखिया भूपेंदर सिंह हुड्डा रहे हैं.
कांग्रेस ने हाल ही बिरेंदर सिंह को सीडबल्यूसी से सस्पेंड भी किया था. अमित शाह की इस रैली में और भी कई कांग्रेसी टूटकर बीजेपी में शामिल हुए हैं.