scorecardresearch
 

जाट आंदोलन पर मीटिंग में रोए खट्टर, कहा- 47 की यादें हुईं ताजा

खट्टर ने कहा कि जाट आंदोलन में लोगों को उसी तरह का दर्द झेलना पड़ा, जैसे पंजाबि‍यों को 1947 में देश के बंटवारे के वक्त झेलना पड़ा था. पंजाबी समाज से ताल्लुक रखने वाले खट्टर ने मीटिंग में साफ कहा कि हम अपनी जिम्मेदारी से बच नहीं सकते. दोष‍ियों को उनके किए की सजा दी जाएगी.

Advertisement
X
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर

Advertisement

दिल्ली के हरियाणा भवन में सोमवार शाम को हुई बीजेपी के विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर रो पड़े. सूत्रों के मुताबिक, इस मीटिंग में जाट आंदोलन में हुई तबाही पर चर्चा हुई और इस दौरान सीएम इतने भावुक हो गए कि अपने आंसू रोक नहीं पाए.

बंटवारे की यादें हुईं ताजा
खट्टर ने कहा कि जाट आंदोलन में लोगों को उसी तरह का दर्द झेलना पड़ा, जैसे पंजाबि‍यों को 1947 में देश के बंटवारे के वक्त झेलना पड़ा था. पंजाबी समाज से ताल्लुक रखने वाले खट्टर ने मीटिंग में साफ कहा कि हम अपनी जिम्मेदारी से बच नहीं सकते. दोष‍ियों को उनके किए की सजा दी जाएगी.

'CM को कमजोर साबित कर सत्ता पटलने की कोश‍िश'
इस बैठक में गैर जाट विधायकों ने कहा कि जाट आंदोलन के जरिए मुख्यमंत्री को कमजोर साबित करके सत्ता पलटने की साजिश रची गई थी. इस बैठक में 52 विधायक शामिल हुए, जिनमें से 47 बीजेपी के और 5 निर्दलीय हैं.

Advertisement

MLA का दावा- पुलिस ने मेरा घर जलाया
विधायक दिनेश कौश‍िक ने दावा किया कि पुलिस ने आंदोलन के दौरान उनका घर जला दिया. सफीदों से निर्दलीय विधायक जसबीर देसवाल ने इस पर नाराजगी जताई कि उनके ख‍िलाफ हिंसा भड़काने का केस दर्ज किया गया.

Advertisement
Advertisement