जाट आरक्षण को लेकर हिंसक हो चले आंदोलन ने शनिवार को विकराल रूप धारण कर लिया. हरियाणा में आरक्षण की आग के सामने नियम और कानून ताक पर हैं, जबकि पुलिस और प्रशासन प्रदर्शनकारियों पर काबू पाने में अब तक असफल साबित हुए हैं. सुबह से ही आगजनी और तोड़फोड़ का दौर जारी है, जिसके बाद हरियाणा के 7 शहरों में कर्फ्यू लगा दिया गया. रोहतक और भिवानी में शुक्रवार से ही कर्फ्यू लागू है. इस आंदोलन की आग में अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है.
भीड़तंत्र के आगे सब बेबस
रोहतक में उग्र भीड़ ने कानून को धता बताते हुए घरों में पथराव किया. हिसार में सेना की गाड़ी को भी प्रदर्शनकारियों ने वापस लौटने पर मजबूर कर दिया. हरियाणा में हिंसा पर निगरानी के लिए सरकार ने कंट्रोल रूम बनाया है. इसका नंबर है- 0172- 2794394/395.
झज्जर में फायरिंग, 4 की मौत
इस बीच झज्जर में कर्फ्यू तोड़ते हुए प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतर आए. सुरक्षाबलों और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हुई और उन्हें नियंत्रित करने के लिए सुरक्षाबलों को गोलीबारी करनी पड़ी. फायरिंग में 4 लोगों की मौत हो गई जबकि दर्जनभर से अधिक लोग घायल हो गए. कैथल के कलायत के कैंची चौक पर जाटों ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लगा दिया है. यहां प्रदर्शनकारियों ने कई मोटरसाइकिलों को आग के हवाले कर दिया. पत्थरबाजी भी की जा रही है. शुक्रवार को रोहतक में तीन लोगों की मौत हो गई थी जबकि शनिवार को कैथल में एक व्यक्ति की मौत हो गई. झज्जर की घटना के बाद हरियाणा में जाट आरक्षण आंदोलन के दौरान हुई हिंसा में मरने वालों की संख्या बढ़कर 8 हो गई है.
Army flag march in Karnal (Haryana) #JatReservation pic.twitter.com/p7fsxaRW4D
— ANI (@ANI_news) February 20, 2016
राजनाथ सिंह से मिले जाट नेता
केंद्रीय मंत्री और जाट नेता संजीव बालियान के साथ 50 से अधिक जाट नेता शनिवार शाम गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मिले. मुलाकात में राजनाथ सिंह ने रविवार शाम तक जाट आरक्षण को लेकर उच्चस्तरीय कमेटी बनाने का भरोसा दिलाया. उन्होंने सबसे शांति बनाए रखने की अपील की.
मिल्क प्लांट आग के हवाले
प्रदर्शनकारियों ने रोहतक में वीटा मिल्क प्लांट में भी आग लगा दी. आग लगने के कारण प्लांट से अमोनिया गैस लीक होने का खतरा है. इसके मद्देनजर आसपास के इलाके के लोगों को वहां से हटाया जा रहा है.
झज्जर में विधायक का घर फूंका
जाट आंदोलन बेकाबू हो गया है. हरियाणा के झज्जर में प्रदर्शनकारियों ने कांग्रेस विधायक गीता भुक्कल के घर में आग लगा दी. इससे पहले भी कई नेताओं के घरों पर हमले हुए हैं. भाजपा सांसद राजकुमार सैनी, राज्य के वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु समेत तमाम नेताओं के यहां हमले हुए हैं.
सेना का फ्लैग मार्च बेअसर
हरियाणा के छह शहरों रोहतक, भिवानी, झज्जर, सोनीपत, जींद और गोहाना में भी सेना ने शनिवार सुबह फ्लैग मार्च किया है. प्रदेश के आठ जिले अब सेना के हवाले हैं. जबकि इन सब के बीच प्रदर्शन में मरने वालों की संख्या बढ़कर चार हो गई हैं. जाट आरक्षण के नाम पर दिल्ली में सियासी सरगर्मी बढ़ गई है. प्रदर्शनकारियों ने हरियाणा से आने वाली मुनक नहर का पानी रोक दिया है, जिसका सीधा असर दिल्ली की सप्लाई पर पड़ा है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने सीएम मनोहर लाल खट्टर से इस बाबत बात की है और बताया जाता है कि नहर की सुरक्षा के लिए सेना की तैनाती की जाएगी.
गृह मंत्री से चौधरी बीरेंद्र सिंह ने की बात
जाट आंदोलन की काट ढूंढ़ने के लिए सत्ताधारी बीजेपी ने अब जाट नेता चौधरी बीरेंद्र सिंह को आगे किया है. उन्होंने शनिवार को कहा कि आंदोलन को लेकर उनकी गृह मंत्री राजनाथ सिंह से बात हुई है. बीरेंद्र सिंह ने कहा, 'हमारी अभी अमित शाह जी से भी मुलाकात हुई. हमने उन्हें परिस्थिति बताई. उन्होंने हमारी बात को ध्यान से सुना है. हम चाहते हैं कि पुरारी नीति को दोबारा देखा जाए. जाट आरक्षण होना चाहिए. हम जाट समाज के लोगों को बातचीत के लिए आमंत्रित करते हैं. जरूरत है कि तथ्यों पर बात हो, ताकि उस पर विचार हो सके.'
10 companies of Paramilitary forces have reached, another 23 are on their way-YP Singhal,Haryana DGP #JatReservation pic.twitter.com/y7elt6uNXh
— ANI (@ANI_news) February 20, 2016
उन्होंने आगे कहा कि राजनीतिक दलों को भी चाहिए कि वे बातचीत की इस प्रक्रिया में सरकार और बीजेपी का साथ दें. लोग शांति बनाए रखें और आने वाले दिनों में बात करने के लिए जाट नेता आगे आए.
बीजेपी से सैनी को कारण बताओ नोटिस
राज्य में सत्तासीन बीजेपी ने इस बीच अपने ही नेता राजकुमार सैनी पर कार्रवाई की मुद्रा में आ गई है. अनिल जैन ने शनिवार को कहा कि सैनी के जाट आरक्षण विरोधी बयानबाजी पर बीजेपी उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करने वाली है. जैन ने कहा, 'पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व के संज्ञान में पिदले कुछ दिन में जो बयानबाजी हई, जिसने भी की है, पार्टी राजकुमार सैनी को कारण बताओं नोटिस देगी. बीजेपी किसी जाति के विरोध में नहीं है. सबको साथ लेकर चलेगी.'
राज्य में भड़कती हिंसा पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने आंदोलकारियों से शांति की अपील की है. उन्होंने कहा कि सरकार संविधान के दायरे में हर बात मानने को तैयार है.
#JatReservation protests: Haryana CM ML Khattar meeting with cabinet ministers and senior officials pic.twitter.com/DNUNLJ4EDb
— ANI (@ANI_news) February 20, 2016
बस डिपो में खड़ी बसों में लगाई आग
आंदोलनकारियों ने जींद के खेड़ा, जुलाना रेलवे स्टेशन, डाकघर, मार्केट कार्यालय समेत पिल्लूखेड़ा थाना और रोहतक बस डिपो में खड़ी बसों को आग लगा दी. इसके बाद यहां पर सेना को तैनात किया गया है. सेना ने फ्लैग मार्च भी किया, लेकिन उसके बाद फिर प्रदर्शनकारी उग्र हो गए और उन्होंने कई जगहों पर आगजनी और तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया.
Protesters set buses on fire at Bus station in Kaithal (Haryana) #JatReservation pic.twitter.com/QfvzRUrkUK
— ANI (@ANI_news) February 20, 2016
कर्फ्यू लागू, लेकिन कोई असर नहीं
आंदोलनकारियों ने झज्जर के बिजली घर में आग लगा दी और बसों में भी तोड़फोड़ की. इसके अलावा उन्होंने डीपीआरओ की गाड़ी भी तोड़ दी. प्रदर्शनकारियों ने राज्य के मंत्री ओपी धनखड़ के घर पर भी पथराव किया है. उग्र होते आंदोलनकारियों के मद्देनजर रोहतक की पुलिस लाइन में हेलीकॉप्टर से सेना को भेजा गया है. इसके अलावा आंदोलनकारियों ने पानीपत रोहतक मार्ग पर डाहर टोल प्लाजा पर तोड़फोड़ की और वाहनों में आग लगा दी. जाटल रोड, बिंझौल, नौल्था, इसराना, शाहपुर, भालसी समेत कई जगहों पर जाटों ने मार्गों को बंद कर दिया है, जिस वजह से शहर का गांवों से संपर्क टूट गया है.
Road blocked by people from Jat community in Shamli (UP) #JatReservation pic.twitter.com/fm1OL62fCj
— ANI (@ANI_news) February 20, 2016
दिल्ली के सभी रास्ते सील
हरियाणा में आरक्षण की आग का असर दिल्ली में भी दिखाई देने लगा है. नरेला बॉर्डर पर एनएच-1 को भी आंदोलनकारियों ने बंद कर दिया है, वहीं बाहरी दिल्ली के सभी रास्तों को सील कर दिया गया है. इसके कारण दिल्ली में होने वाली पानी की किल्लत को देखते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हरियाणा के सीएम से फोन पर बात की है. सीएम खट्टर ने उन्हें आश्वस्त किया है कि दिल्ली की पानी की सप्लाई वाली नहर पर सिक्योरिटी लगाई गई है.
दिल्ली में पानी का खड़ा हो सकता है संकट
हरियाणा में जारी जाट आंदोलन के कारण दिल्ली में पानी आपूर्ति का संकट खड़ा हो सकता है. दिल्ली सरकार इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट चली गई है ताकि दिल्ली को हरियाणा से पानी आपूर्ति सुनिश्चित किया जा सके. साथ ही शनिवार शाम को दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और जल मामलों के मंत्री कपिल मिश्रा केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से भी मिले और पानी समेत तमाम जरूरी सामानों की आपूर्ति बाधारहित बनाए रखने के मामले पर चर्चा की.
स्कूल-कॉलेज 22 तक बंद
प्रदर्शनकारियों ने गोहना रोड पर स्थित तीन स्कूलों को आग के हवाले कर दिया है. सरकार ने पहले ही सुरक्षा के मद्देनजर स्कूल और कॉलेज को 22 फरवरी तक बंद कर दिए हैं, वहीं मेहम के बीडीओ ऑफिस में भी आंदोलनकारियों ने आग लगा दी है. आंदोलनकारियों ने कैथल से सांसद राजकुमार सैनी के घर पर भी हमला किया है.
This is not a time to do politics, priority should be to maintain peace: Bhupinder Singh Hooda, Cong #JatReservation pic.twitter.com/OQof2FxhYZ
— ANI (@ANI_news) February 20, 2016
आपसी बातचीत कर सुलझाए मामला: हुड्डा
राज्य के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा का कहना है कि इस मसले को सरकार को आपसी बातचीत कर सुलझाना चाहिए. उन्होंने इस पूरे घटनाक्रम की भी कड़ी निंदा की है. उनका कहना है कि जो कुछ घटित हो रहा है वह राज्य के लिए अच्छा नहीं है. उन्होंने आंदोलनकारियों से शांतिपूर्ण तरीके से विरोध-प्रदर्शन करने और किसी को जानमाल की क्षति न पहुंचाने का आग्रह किया है. उनका कहना था कि पहले भी आंदोलन हुआ था, लेकिन इतना उग्र कभी नहीं था. आंदोलन के चलते इस बार कानून-व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है.