जाट आरक्षण की मांग फिर जोर पकड़ रही है. हरियाणा के हिसार स्थित मय्यर गांव में बड़ी संख्या में जाट समुदाय के लोगों ने सोमवार को दिल्ली-हिसार राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर दिया.
वे सुप्रीम कोर्ट के हालिया आदेश के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे जिसमें जाट समुदाय को मिले पिछड़ा वर्ग के दर्ज को रद्द कर दिया था. कांग्रेस नीत यूपीए सरकार ने जाट समुदाय को पिछड़े वर्ग का दर्जा दिया था.
नेशनल हाईवे पर यातायात कई घंटों तक बाधित रहा. इससे पहले मय्यर गांव में एक सभा आयोजित की गई थी, जिसे ऑल इंडिया जाट आरक्षण संघर्ष समिति (एआईजेएएसएस) के कई नेताओं ने संबोधित किया.
समिति ने मांग की कि जिन्हें 17 मार्च 2015 से पहले कोटा के तहत विभिन्न पदों के लिए चुना गया था उन्हें उन पदों पर नियुक्ति की इजाजत दी जाए. समिति ने यह भी मांग की कि केंद्र को नौकरियों में जाटों के लिए आरक्षण को बाहल कर देना चाहिए जिसे सुप्रीम कोर्ट ने रद्द कर दिया है.
उन्होंने चेतावनी दी कि अगर सरकार उनके हितों की रक्षा करने में विफल रही तो वह 13 सितंबर के बाद से प्रदर्शन करेंगे.
(इनपुट: भाषा)