कहते हैं सच्चा प्यार न तो सरहदें देखता है और न ही धर्म या जाति. ऐसा ही कुछ हुआ है हरियाणा में झज्जर के सुनील यादव (36 साल) और जापान की रेयोको ओकामोतो के बीच. झज्जर का छोरा विदेशी बहू लेकर आया है. दोनों ने झज्जर में हिंदू रीति रिवाज से शादी की रस्में निभाईं. इस शादी से परिजन बेहद खुश हैं.
दोनों की मुलाकात डेटिंग ऐप पर हुई थी.
गौरतलब है कि सुनील सिंगापुर की राकुटन कंपनी में ए. आई. इंजीनियर है. उसकी नई नवेली दुल्हन भी सिंगापुर में ही काम करती है. दोनों की मुलाकात एक डेटिंग ऐप पर हुई थी. इसके बाद दोनों की दोस्ती बढ़ती गई और प्यार में तब्दील हो गई.
जापान में सेलिब्रेट की जाएगी दोनों की शादी
सुनील ने बताया कि उनके परिवार ने दोनों की शादी के लिए हामी भरी और रेयोको ओकामोतो हिंदू रीति रिवाज से शादी करने के लिए उनके साथ चली आई. सुनील का कहना है कि मई में जापान में भी उनकी शादी को सेलिब्रेट की जाएगी. उधर, सुनील और रेयोको की शादी में डीजे की धुन पर वर पक्ष और वधू पक्ष की महिलाएं जमकर थिरकीं.
रयोको ने नमस्ते इंडिया कहकर जाहिर की
इस शादी को लेकर बनी रयोको ने नमस्ते इंडिया कहकर शादी की खुशी जाहिर की. रयोको ने कहा, "मैं हिंदुस्तानी संस्कृति को सीखने और समझने की कोशिश कर रही हूं. सुनील से शादी करके मैं बहुत खुश हूं." देखिए सुनील और रयोको की शादी का वीडियो...
बेटे के प्यार के लिए हां कर दी
सुनील के माता-पिता झज्जर में रहते हैं. उसके दो भाई हैं जिनकी शादी हो चुकी है. जब सुनील ने जापानी दुल्हनिया के बारे में घर बताया तो मां ने कहा कि वो उससे बात कैसे करेगी. दोनों एक-दूसरे की भाषा भी नहीं समझती हैं. हालांकि, उन्होंने बेटे के प्यार के लिए हां कर दी. उनका कहना है कि बहू इशारे और थोड़ी-थोड़ी हिंदी में बोल लेती है.