scorecardresearch
 

हरियाणा के छोरे ने जापान की लड़की से की शादी, विदेशी दुल्हन बोली- 'नमस्ते इंडिया, मैं...'

हरियाणा के सुनील और जापान की रेयोको शादी सुर्खियों में है. दोनों की पहली मुलाकात एक डेटिंग ऐप पर हुई थी. इसके बाद दोनों की दोस्ती बढ़ती गई और प्यार में तब्दील हो गई. फिर सुनील और रेयोको ने रिश्ते को आगे बढ़ाते हुए हिंदू रीति रिवाज से शादी करने का फैसला किया. लोग विदेशी दुल्हन को देखने के लिए उत्सुक हैं.

Advertisement
X
झज्जर के लड़के ने जापान की लड़की से की शादी
झज्जर के लड़के ने जापान की लड़की से की शादी

कहते हैं सच्चा प्यार न तो सरहदें देखता है और न ही धर्म या जाति. ऐसा ही कुछ हुआ है हरियाणा में झज्जर के सुनील यादव (36 साल) और जापान की रेयोको ओकामोतो के बीच. झज्जर का छोरा विदेशी बहू लेकर आया है. दोनों ने झज्जर में हिंदू रीति रिवाज से शादी की रस्में निभाईं. इस शादी से परिजन बेहद खुश हैं.

Advertisement

दोनों की मुलाकात डेटिंग ऐप पर हुई थी.

गौरतलब है कि सुनील सिंगापुर की राकुटन कंपनी में ए. आई. इंजीनियर है. उसकी नई नवेली दुल्हन भी सिंगापुर में ही काम करती है. दोनों की मुलाकात एक डेटिंग ऐप पर हुई थी. इसके बाद दोनों की दोस्ती बढ़ती गई और प्यार में तब्दील हो गई. 

Jhajjar boy Married with Japanese girl

जापान में सेलिब्रेट की जाएगी दोनों की शादी

सुनील ने बताया कि उनके परिवार ने दोनों की शादी के लिए हामी भरी और रेयोको ओकामोतो हिंदू रीति रिवाज से शादी करने के लिए उनके साथ चली आई. सुनील का कहना है कि मई में जापान में भी उनकी शादी को सेलिब्रेट की जाएगी. उधर, सुनील और रेयोको की शादी में डीजे की धुन पर वर पक्ष और वधू पक्ष की महिलाएं जमकर थिरकीं.

Jhajjar boy Married with Japanese girl

रयोको ने नमस्ते इंडिया कहकर जाहिर की

Advertisement

इस शादी को लेकर बनी रयोको ने नमस्ते इंडिया कहकर शादी की खुशी जाहिर की. रयोको ने कहा, "मैं हिंदुस्तानी संस्कृति को सीखने और समझने की कोशिश कर रही हूं. सुनील से शादी करके मैं बहुत खुश हूं." देखिए सुनील और रयोको की शादी का वीडियो...

बेटे के प्यार के लिए हां कर दी

सुनील के माता-पिता झज्जर में रहते हैं. उसके दो भाई हैं जिनकी शादी हो चुकी है. जब सुनील ने जापानी दुल्हनिया के बारे में घर बताया तो मां ने कहा कि वो उससे बात कैसे करेगी. दोनों एक-दूसरे की भाषा भी नहीं समझती हैं. हालांकि, उन्होंने बेटे के प्यार के लिए हां कर दी. उनका कहना है कि बहू इशारे और थोड़ी-थोड़ी हिंदी में बोल लेती है.

 

Advertisement
Advertisement