scorecardresearch
 

अवैध हथियार के साथ इंस्टाग्राम पर डाले फोटो और वीडियो, जींद पुलिस ने दो युवकों को किया गिरफ्तार

जींद के रहने वाले दो युवकों को पुलिस ने इंस्टाग्राम पर हथियारों के साथ फोटो डालने के आरोप में गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है कि ये हथियार उनके पास कैसे आए. मामले में कार्रवाई जारी है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर.
प्रतीकात्मक तस्वीर.

हरियाणा के जींद में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है. दरअसल, दोनों युवकों ने इंस्टाग्राम पर अवैध हथियारों के साथ फोटो और वीडियो बनाकर डाले हैं. मामला उचाना थानाक्षेत्र का है. गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों में से एक का नाम मनदीप काकड़ौदिया है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, पुलिस को सूचना मिली थी कि मनदीप काकड़ौदिया नामक युवक ने अपने साथी के साथ मिलकर इंस्टाग्राम पर कई सारे वीडियो और फोटो डाले हैं. इनमें दोनों अवैध हथियारों का प्रदर्शन कर रहे हैं. पुलिस ने इस सूचना पर तुरंत एक्शन लिया. फिर मनदीप और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया.

फिलहाल पुलिस दोनों से हथियारों के संबंध में पूछताछ कर रही है. एसपी सुमित कुमार ने बताया कि सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ रील्स बनाएगा या पोस्ट करेगा, उसके खिलाफ पुलिस कार्रवाई की जाएगी.

वहीं, हाल ही में सोनीपत के राई में पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से अवैध हथियार सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था. पहले मामले में क्राइम यूनिट गन्नौर में नियुक्त मुख्य सिपाही अमित कुमार की टीम ने जीटी रोड पर कुंडली के पास से सोनू उर्फ गोलू को अवैध पिस्तौल और दो कारतूस सहित काबू किया था. दूसरे मामले में चोरी निरोधक टीम ने गांव मनौली टोंकी निवासी सचिन को गिरफ्तार किया था. आरोपी ने बताया कि उसने उत्तर प्रदेश में एक राहगीर से हथियार खरीदा था.

Advertisement

वहीं, दूसरी तरफ महेंद्रगढ़ में सीआईए नारनौल की टीम द्वारा अवैध हथियार रखने के शौकीन लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए गुप्त सूचना के आधार पर अलग–अलग स्थानों से तीन आरोपियों को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया था. आरोपियों के खिलाफ संबंधित थाना में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया. अवैध हथियारों के साथ पकड़े गए आरोपितों में दो हिस्ट्री शीटर शामिल हैं. तीनों आरोपितों के खिलाफ पहले से छह से भी ज्यादा मामले दर्ज हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement