scorecardresearch
 

युवक को नौकरी का झांसा देकर ले गए कम्बोडिया, फिर बंधक बनाकर लूटा... पत्नी ने लगाई पैसा दिलाने की गुहार

जींद के एक युवक को कुछ एजेंटो ने वर्क वीजा दिलवाने और कंबोडिया में नौकरी का झांसा देकर पहले दो लाख रुपये ले लिये. फिर कंबोडिया में एजेंटों के आदमी ने होटल में रुकने के नाम पर बंधकर बनाकर युवक के साथ मारपीट की और उसका सोने का कड़ा और अंगूठी छीन ली. किसी तरह जान बचाकर युवक भारत लौटा. पीड़ित युवक की पत्नी ने गुहार लगाई है कि यहां आरोपी एजेंटों ने पुलिस के समक्ष सारा पैसा लौटा देने की बात कही थी. लेकिन छह महीने बीत जाने के बाद भी एक पैसा नहीं मिला है.

Advertisement
X
पीड़ित युवक की पत्नी
पीड़ित युवक की पत्नी

जींद के एक युवक को कम्बोडिया में काम दिलवाने का झांसा देकर उससे दो लाख रुपये हड़प लिए गए. वहीं  कम्बोडिया जाने पर युवक को बंधक बना लिया गया. वहां उसे न नौकरी मिली, न वर्क वीजा. उल्टे  कंबोडिया में होटल में रुकने के नाम पर बंधकर बनाकर उसके सोने के कड़े और अंगूठी लूट ली. जबकि, एजेंट ने होटल में रुकने और खाने-पीने का खर्चा देने की बात कही थी. अब छह महीने बाद पत्नी ने आरोपी एजेंटों से पैसा दिलाने की गुहार लगाई है. 

Advertisement

मिली जानकारी के अनुसार जींद के सिविल लाइन थाना में पिंडारा निवासी रेखा ने अपने पति के साथ कंबोडिया में हुए धोखाधड़ी, मारपीट और लूट को लेकर मामला दर्ज कराया है. महिला का कहना है कि नौकरी दिलाने वाले आरोपी एजेंटों से पुलिस से पैसा दे देने की बात कही थी, लेकिन अब तक एक पैसा नहीं मिला है और न ही वेलोग फोन उठा रहे हैं.  

एक सप्ताह बाद ही किसी तरह भागकर कंबोडिया से वापस आया
महिला ने बताया कि 10 अक्टूबर को मेरे पति कंबोडिया गए थे और किसी तरह जान बचाकर एक सप्ताह बाद ही वहां से चले आए. मेरे पति को न तो नौकरी दिया गया, न ही  वहां उन्हें ठहरवाने का पैसा दिया. 80 हजार रुपया  लेकर मेरे पति गए थे. वहां रहने का सारा पैसा उन्होंने खर्च किया. जब वहां से आने की बात की तो वहां के लोगों ने जबरदस्ती होटल में रोक लिया और वहां रहने और खाने पर खर्च होने के नाम पर मारपीट कर सोने के कड़े और अंगूठी छीन ली.

Advertisement

तीन लोगों ने मिलकर की थी धोखाधड़ी
पुलिस को दी शिकायत में पिंडारा निवासी रेखा पत्नी भास्कर ने बताया कि उसके पति भास्कर की सुलतानपुर निवासी सुनील मलिक के साथ जान-पहचान थी. रोबिन और नरेंद्र, सुनील के साथ मिलकर युवाओं को विदेश भेजने का काम करते हैं. सुनील से उसके पति ने कम्बोडिया में वर्क वीजा के आधार पर काम दिलवाने की बात की थी. सुनील ने बताया था कि एक साल तक काम दिलवाएंगे और उसके लिए उन्हें 800 से 1100 डालर प्रति माह मिलेंगे. 

पुलिस के सामने वादा करने के बाद भी आरोपियों ने नहीं दिया है पैसा
उनलोगों ने न तो वर्क वीजा दिलवाया और न ही काम. मेरे पति ने जब वहां से आने की बात कही तो, इन तीनों एजेंट ने कहा कि वाइस कॉलिंग करके बताओ कि मुझे आना है. उसके बाद होटल में उसके साथ मारपीट हुई थी और कड़ा और अंगूठी छीन लिया था. यहां पुलिस के पास सुनील और रोबिन ने कहा था कि जितने पैसे लगे हैं वो दे देंगे. अबतक इन लोगों ने पैसा नहीं दिया है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement