केंद्र सरकार के नए कृषि कानून के खिलाफ किसान प्रदर्शन कर रहे हैं. किसानों और सरकार के बीच पांच दौर की बातचीत हो चुकी है लेकिन, अभी तक नतीजा नहीं निकला है. इसी बीच हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि किसानों की मांग में मेरी भी एक मांग है कि हरियाणा के किसानों को भी SYL का पानी मिले.
उन्होंने आगे कहा कि सभी पार्टियों के नेता और खाप पंचायत SYL का समाधान निकाले. किसान होने के नाते SYL मेरी मांग है. प्रदर्शन कर रहे किसानों के साथ पांचवे दौर की बातचीत हुई, हमारी केंद्र सरकार अन्नदाता के अनुकूल रास्ता निकालकर फैसला करेगी. सरकार ने किसानों को मानने का आश्वासन दिया है.
उन्होंने आगे कहा कि सही मायनों में प्रधानमंत्री मोदी हितैषी हैं, पिछली सरकारों की तुलना में भाजपा सरकार ने अच्छी व्यवस्था की है. उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश के कुछ लोग ,कुछ खाप, इनेलो नेता ,निर्दलीय विधायक आंदोलन को समर्थन दे रहे हैं. दक्षिण हरियाणा के किसानों के लिए सिंचाई के लिए पानी चाहिए
पानी नहीं होगा तो फसल कैसे होगी. हमारी बस यही मांग है कि हरियाणा के लिए एसवाईएल नहर का निर्माण होना चाहिए. हरियाणा के लिए सबसे बड़ी समस्या का मुदा पानी है, 40 वर्षों से अटका हुआ मुद्दा सुप्रीम कोर्ट से जीत चुके हैं, किसानों से कहना चाहते हैं कि वह अपने मांग पत्र में इस मांग को भी लिखवा दें.