हरियाणा सरकार गुरमीत राम रहीम को सजा सुनाने वाले सीबीआई की विशेष अदालत के जज जगदीप सिंह और दूसरे जजों को दी गई सुरक्षा अब वापिस लेना चाहती है.
सुरक्षा वापिस लेने के लिए हाईकोर्ट में अर्जी
राज्य सरकार ने पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में दाखिल की गई एक अर्जी के जरिए कोर्ट को सूचित किया है कि अब पंचकूला में हालात सामान्य हो चुके हैं और पंचकूला की सुरक्षा में तैनात अर्ध सैनिक बल भी वापस कर दिए गए हैं. ऐसे में गुरमीत राम रहीम को सजा सुनाने वाले जज जगदीप सिंह और दूसरे जजों को सुरक्षा की जरूरत नहीं है. इसलिए उसे सुरक्षा हटाने की इजाजत दी जाए.
सरकार ने कोर्ट को सूचित किया है कि सीबीआई अदालत के जज जगदीप सिंह और दूसरे जजों को 4 सितंबर मे सुरक्षा रिव्यू बैठक के दौरान हाईकोर्ट के आदेश के चलते अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान करने का फैसला लिया था. हाईकोर्ट की विशेष बेंच ने हरियाणा सरकार की इस अर्जी पर अगले शुक्रवार यानी 3 नवंबर को सुनवाई करने की बात कही है.
बता दें कि जज जगदीप सिंह ने न्याय करते हुए राम रहीम को 20 साल की सजा सुनाई थी. इसके बाद जज और उनके परिवार की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी. उनको जेड प्लस की सुरक्षा दी गई जिसके तहत 10 कमांडो सहित 55 पुलिसकर्मी उनकी सुरक्षा में रखे गए थे.