scorecardresearch
 

जून तक गुड़गांव में सबके आधार कार्ड का नामांकन अनिवार्य

हरियाणा सरकार ने अपने सभी जिलों को आधार कार्ड के सौ प्रतिशत नामांकन के लिए 30 जून की डेडलाइन दी है. डिप्टी कमिशनर(डीएम) टी एल सत्यप्रकाश ने कहा है कि उनके जिले में नामांकन के लिए और मशीनों की जरूरत है.

Advertisement
X

हरियाणा सरकार ने अपने सभी जिलों को आधार कार्ड के सौ प्रतिशत नामांकन के लिए 30 जून की डेडलाइन दी है. डिप्टी कमिश्नर (डीसी) टीएल सत्यप्रकाश ने कहा है कि उनके जिले में नामांकन के लिए और मशीनों की जरूरत है. कुल 300 में से उन्हें दी गई 15 मशीन काफी नहीं है. इसके लिए सरकार 31 जनवरी तक 300 और मशीने मंगवाएगी ताकि आने वाले 5 महीनों में ये डेडलाइन पूरी की जा सके. इसके लिए सूचना प्रौद्योगिकी विभाग से मदद मांगी गई है.

Advertisement

ये निर्णय दिसंबर में चीफ मीनिस्टर मनोहर लाल खट्टर के साथ स्टेट के सभी डिप्टी कमिश्नर की मीटिंग के बाद लिया गया. नामांकन के डाटा की जांच पड़ताल के बाद पता चला कि 21 में से किसी भी जिले में 100 प्रतिशत नामांकन पूरे नहीं हुए हैं. गुड़गांव में अभी तक 70 प्रतिशत नामांकन ही हो पाए हैं. जबकि मेवात और पलवल क्रमश 57 और 66 प्रतिशत पर ही हैं. हालांकि सत्यप्रकाश ने कहा कि 2011 की जनगणना के आंकड़ों के अनुसार जिले के सभी 15.14 लाख लोगों का नामांकन पूरा हो चुका है, लेकिन यूआईडीएआई के अनुसार गुड़गांव 73 प्रतिशत पर ही अटका हुआ है.

Advertisement
Advertisement