हरियाणा के कैथल से बीजेपी विधायक लीलाराम एक बार फिर अपने बयान को लेकर चर्चा में हैं. दिल्ली बॉर्डर पर जारी किसान आंदोलन को लेकर कहा कि 'दिल्ली में किसान नहीं, खालिस्तान और पाकिस्तान जिंदाबाद वाले लोग बैठे हैं, जिन्होंने इंदिरा को ठोक दिया, मोदी को ठोक देंगे.' यही नहीं हैं लीलाराम ने आगे कहा कि 'वहां इमरान खान जिंदाबाद, पाकिस्तान जिंदाबाद व भारत माता मुर्दाबाद के नारे लगते हैं.'
बीजेपी विधायक लीलाराम यही नहीं रुके, उन्होंने कहा कि जिसने बेअंत सिंह की हत्या की, वो भी 20 फुट का कट आउट लगाकर वहां बैठा है. एसवाईएल के मुद्दे पर लीलाराम ने पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि 'क्या तेरे बाप का है पानी, पंजाब की इतनी हिम्मत नहीं कि हमारा पानी ना दे.'
गौरतलब है कैथल विधायक लीलाराम का विवादों से पुराना नाता रहा है, वो चाहे CAA कानून पर बयान देने की बात हो या फिर बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के नारे की धज्जियां उड़ाने के लिए किसी लिंग जांच वाले डॉक्टर की हिमायत करने वाला बयान हो. लेकिन इस बार विधायक ने दिल्ली में बैठे किसानों को खालिस्तान व पाकिस्तान के हिमायती बता दिया है.
देखें: आजतक LIVE TV
इससे पहले लीलाराम ने CAA कानून पर कहा था कि ये मनमोहन सिंह, गांधी या नेहरू का हिंदुस्तान नहीं है बल्कि मोदी और शाह का हिंदुस्तान है. यदि पीएम का इशारा हो गया तो घंटे भर में सफाया कर दिया जाएगा.
इनपुट- -विरेन्द्र पुरी
ये भी पढ़ें