scorecardresearch
 

हरियाणा: पलवल में कांवड़ियों से भरी टाटा 407 पलटी, 3 की मौत, 11 घायल

हरियाणा के पलवल में शुक्रवार देर रात कांवड़ियों से भरी टाटा 407 पलट गई. इस हादसे में तीन की मौत हो गई है जबकि 11 लोग गंभीर रूप से घायल हैं.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

Advertisement

हरियाणा के पलवल में शुक्रवार देर रात कांवड़ियों से भरी टाटा 407 पलट गई. इस हादसे में तीन की मौत हो गई है जबकि 11 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. घायलों को एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. यह हादसा बीती देर रात पलवल केएमपी मार्ग पर हुआ.

बताया जा रहा है कि टायर फटने से बैलेंस खराब हुआ और टाटा 407 पलट गई. ये कांवड़िए हरियाणा के सोहना से हरिद्वार कांवड़ लेने के लिए जा रहे थे. गंभीर रूप से घायलों को दिल्ली के लिए रेफर किया गया है. वहीं हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पॉस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. अभी हादसे में मारे गए लोगों की पहचान के बारे में सूचना नहीं मिली है.

Advertisement

कांवड़िए को बचाया गया

वहीं उत्तराखंड पुलिस की सिटी पेट्रोल यूनिट के एक सब-इंस्पेक्टर ने शुक्रवार को हरिद्वार में केबल ब्रिज पर चढ़ रहे एक कांवड़िए को बचाया. कांवड़िए को बचाने वाले सब-इंस्पेक्टर का नाम अमित चौहान है. मिली जानकारी के मुताबिक कांवड़िया जिस वक्त केबल ब्रिज पर ऊपर चढ़ रहा था, उस समय वो नशे की हालत में था. हांलाकि, कांवड़ियां के केबल ब्रिज पर चढ़ने की सही वजह का फिलहाल पता नहीं चल सका है.

गौरतलब है कि 22 जुलाई को हरिद्वार में गंगा नदी में पानी के तेज बहाव में एक कावंडिया फंस गया था. तब उसे स्टेट डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स (एसडीआरएफ) के जवानों ने बहादुरी दिखाते बचा लिया था.

Advertisement
Advertisement