हरियाणा के करनाल जिले में एक बीएसएफ जवान के साथ लूटपाट की घटना सामने आई है. घटना को दयाल सिंह कॉलेज के पास अंजाम दिया गया. बताया जाता है कि BSF का एक जवान शिलांग से दिल्ली और दिल्ली से करनाल बस के माध्यम से आया था. करनाल पहुंचने के बाद उसे पुराने बस स्टैंड पर जाना था. जहां से वह अपने घर निसिंग जाता.
यह भी पढ़ें: करनाल: शराब के ठेके पर लूट, गन प्वाइंट पर उठा ले गए कैश और बोतलें, वारदात CCTV में कैद
जानकारी के मुताबिक जवान दिल्ली से करनाल आने वाली बस में बैठा था. करनाल पहुंचने के बाद उसकी बस नमस्ते चौक पर रुकी थी. जिसके बाद जवान भी चौक पर उतर गया. यहां से वह ई-रिक्शा में सवार हुआ. लेकिन रास्ते में ई-रिक्शा चालक ने उसके साथ मारपीट की फिर कैश, डॉक्यूमेंटस और अन्य समान लूटकर फरार हो गया.
बीमार होने के चलते छुट्टी पर आया था जवान
बताया जाता है कि जवान बीमार चल रहा है. इसलिए वह छुट्टी पर आया था. लूट की शिकायत जवान ने पुलिस में कर दी है. जवान की शिकायत पर पुलिस आरोपी ई-रिक्शा चालक की तलाश में जुट गई है.
यह भी पढ़ें: हरियाणाः सीएम नायब सिंह सैनी करनाल सीट से लड़ेंगे चुनाव, लाडवा से उम्मीदवारी के दावे को नकारा
मामले में सिविल लाइन थाने में तैनात पुलिस कर्मचारी मुकेश ने बताया कि बीएसएफ जवान के साथ लूट हुई है. अज्ञात ई रिक्शा चालक द्वारा 18000 रुपए भी छीने गए हैं. पुलिस जांच कर रही है. जल्द ही आरोपी ई-रिक्शा चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
(इनपुट- कमलदीप)