पानीपत में पति-पत्नी की दुखद मौत हो गई. एक साल पहले दोनों की शादी हुई थी. अभी दोनों की एक नई जिंदगी शुरू होने वाली थी, लेकिन सफर शुरू होने के साथ खत्म हो गया. दरअसल,अस्पताल में इलाजरत पत्नी की मौत का सदमा पति बर्दाश्त नहीं कर सका और उसने करनाल स्थित अस्पताल की बिल्डिंग से कूदकर आत्महत्या कर ली.
पानीपत का एक हंसते-खेलते परिवार की कहानी देखते ही देखते खत्म हो गई. यहां एक पति अपनी पत्नी की मौत का सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाया और उसने भी खुदकुशी कर ली. पानीपत में पत्नी काजल और पति आशु खुशी-खुशी रह रहे थे. पिछले साल दोनों की अगस्त में ही शादी हुई थी. इसी बीच पत्नी काजल गर्भवती हो गई.
पांच महीनें की गर्भवती थी काजल
5 महीने की गर्भवती काजल का किसी कारणवश गर्भपात हो गया. इसके बाद ज्यादा खून बहा तो उसे पानीपत से करनाल के कल्पना चावला अस्पताल में शनिवार को रेफर कर दिया गया. जहां काजल का इलाज चल रहा था, लेकिन काजल की तबीयत बिगड़ने लगी और काजल ने मंगलवार की सुबह दम तोड़ दिया.
एक साल पहले हुई थी शादी
काजल की मौत के बाद परिवार में मातम पसर गया. उसके पति आशु का रो-रो कर बुरा हाल था. पत्नी की मौत के बाद पति परेशान था और उसे कुछ समझ नहीं आ रहा था. परिजनों का कहना है कि आशु पत्नी की मौत बर्दाश्त नहीं कर सका. उसे इसका ऐसा सदमा लगा कि उसने अपनी जान गंवा दी.
छठी मंजिल से लगा दी छलांग
परिजनों का कहना है कि पत्नी की मौत से बेहाल आशु इतना बेहाल था कि उसने करनाल के कल्पना चावला मेडिकल अस्पताल की छठी मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली. इस हादसे में आशु की भी मौत हो गई. एक साथ परिवार में दो मौत से मातम पसर गया.
काफी कम उम्र के थे दोनों पति-पत्नी
पति-पत्नी दोनों की उम्र भी ज्यादा नहीं थी. दोनों नेअभी जिंदगी की शुरुआत ही की थी, लेकिन उससे पहले ही दोनों की जिंदगी खत्म हो गई. पत्नी की मौत का सदमा पति सहन नहीं कर पाया और आत्महत्या करके जीवन लीला समाप्त कर ली. वहीं पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया. परिवार में मातम पसरा हुआ है.