scorecardresearch
 

करनाल: जिला मुख्यालय के बाहर अनिश्चितकाल के लिए धरने पर बैठे किसान, इंटरनेट बंद

प्रशासन के साथ बातचीत विफल होने के बाद प्रदर्शनकारी किसानों ने मिनी सचिवालय की ओर कूच कर दिया. इस बीच प्रशासन भी सख्त नजर आया और किसानों को रोकने के लिए पानी की बौछारें शुरू कर दीं. हालांकि किसान डटे रहे और डीसी दफ्तर के बाहर डेरा डाल दिया.

Advertisement
X
करनाल डीसी दफ्तर के बाहर धऱने पर बैठने किसान
करनाल डीसी दफ्तर के बाहर धऱने पर बैठने किसान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • हरियाणा के करनाल में महापंचायत
  • एसडीएम पर की कार्रवाई की मांग
  • प्रशासन के साथ बातचीत विफल

नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन लंबे समय से जारी है. ऐसे में अब किसानों ने अपने आंदोलन को धार देने के लिए मुजफ्फरनगर के बाद मंगलवार को हरियाणा के करनाल में महापंचायत की.

Advertisement

प्रदर्शनकारी किसान 28 अगस्त को लाठीचार्ज में घायल हुए किसानों के मुआवजे की मांग को लेकर आवाज बलुंद करने करनाल पहुंचे. वहीं, किसानों पर लाठीचार्ज का आदेश देने वाले एसडीएम के निलंबन का मुद्दा भी उठाया. इसे लेकर प्रशासन और उनके बीच कई राउंड बातचीत चली, लेकिन कोई नतीज नहीं निकला. 

बातचीत विफल होने के बाद प्रदर्शनकारी किसानों ने मिनी सचिवालय की ओर कूच कर दिया. इस बीच प्रशासन भी सख्त नजर आया और किसानों को रोकने के लिए पानी की बौछारें शुरू कर दीं. हालांकि किसान डटे रहे और अब डीसी दफ्तर के बाहर डेरा डाल दिया है.

करनाल में धरने पर बैठे प्रदर्शनकारी (फोटो- प्रशांत)

वहीं, किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा है कि अब मिनी सचिवालय के गेट पर पहुंच गए हैं. अब यहीं धरना शुरू होगा. हम अंदर नही जाएंगे, लेकिन जब तक सरकार नहीं मानती है तब तक बैठे रहेंगे. वहीं, गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा जो कहा था वो कर दिया. कृषि कानून वापस नहीं हुए तो सरकार भी जाएगी और इनके परिवार भी.

Advertisement

बता दें कि 28 अगस्त को एसडीएम आयुष सिन्हा ने करनाल में किसानों के प्रदर्शन पर लाठीचार्ज के आदेश दिए थे. आयुष सिन्हा का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें किसानों का सिर फोड़ने की वो बात कर रहे थे. किसान लगातार इस लाठीचार्ज का विरोध कर रहे है. इसको लेकर किसानों ने करनाल में महापंचायत बुलाई थी.

करनाल में सुरक्षा के कड़े इंतजाम (फोटो- प्रशांत)

फुल एक्शन में आई हरियाणा सरकार

वहीं, किसानों की करनाल में महापंचायत से पहले हरियाणा सरकार फुल एक्शन में आ गई. पूरे करनाल में धारा 144 लगा दी गई है. वहीं, करनाल में इंटरनेट और एसएमएस सेवा 8 सितंबर तक बंद कर दी गई है. करनाल में सुरक्षाबलों की 40 कंपनियां तैनात की गई, जबकि मिनी सचिवालय को छावनी में तब्दील कर दिया गया. इसके बावजूद आज भारी संख्या में किसान करनाल पहुंचे और सरकार के खिलाफ अपना विरोध प्रदर्शन किया.

8 सितंबर को प्रदर्शन करेगा भारतीय किसान संघ

भारतीय किसान संघ के महासचिव बद्री नारायण चौधरी ने कहा कि सभी किसानों को समान रूप से लाभकारी मूल्य दिलाने की मांग को लेकर भारतीय किसान संघ 8 सितंबर को देश के जिला केंद्रों पर धरना प्रदर्शन करेगा. किसानों के आंदोलन पर सरकार को सहानुभूतिपूर्वक सोचना चाहिए.

Advertisement
Advertisement