scorecardresearch
 
Advertisement

करनाल में प्रदर्शनकारी किसानों पर पानी की बौछार, डीसी दफ्तर के बाहर डाला डेरा

aajtak.in | नई दिल्ली/करनाल | 07 सितंबर 2021, 11:14 PM IST

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में महापंचायत करने के बाद अब किसान संगठनों ने हरियाणा का रुख किया है. मंगलवार को करनाल में किसानों की महापंचायत हुई. वहीं, प्रशासन से बातचीत विफल रहने के बाद किसान सचिवालय का घेराव करने निकल पड़े. इस बीच उनके ऊपर पानी की बौछारें की गईं, अब किसान डीसी दफ्तर के बाहर बैठ गए हैं.

प्रदर्शनकारी किसानों पर पानी की बौछार प्रदर्शनकारी किसानों पर पानी की बौछार

हाइलाइट्स

  • हरियाणा के करनाल में हुई महापंचायत
  • एक हफ्ते में किसानों का दूसरी बार हल्ला बोल
  • करनाल समेत 5 जिलों में इंटरनेट बंद
  • कृषि कानून वापसी की मांग कर रहे किसान

कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन एक साल से जारी है. दिल्ली की सड़कों के बाद अब ये प्रदर्शन अलग-अलग राज्यो तक पहुंच रहा है. किसानों ने कानून वापसी की मांग की है, लेकिन सरकार राजी नहीं है. हाल ही में किसानों ने मुजफ्फरनगर में महापंचायत की थी, जिसमें ऐतिहासिक भीड़ आई थी.

11:14 PM (3 वर्ष पहले)

इंटरनेट और एसएमएस सेवा 8 सितंबर तक बंद

Posted by :- Tirupati Srivastava

करनाल में इंटरनेट और एसएमएस सेवा 8 सितंबर तक बंद कर दी गई है

11:05 PM (3 वर्ष पहले)

टिकैत बोले- अब यहीं धरना शुरू होगा

Posted by :- Tirupati Srivastava

किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा है कि अब मिनी सचिवालय के गेट पर पहुंच गए हैं. अब यहीं धरना शुरू होगा. हम अंदर नही जाएंगे, लेकिन जब तक सरकार नहीं मानती है तब तक बैठे रहेंगे. वहीं, गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा जो कहा था वो कर दिया. कृषि कानून वापस नहीं हुए तो सरकार भी जाएगी और इनके परिवार भी. 

8:15 PM (3 वर्ष पहले)

डीसी दफ्तर के बाहर डेरा डाला

Posted by :- Tirupati Srivastava

करनाल में किसानों को जिला मुख्यालय तक पहुंचने से रोकने के लिए पानी की बौछारें की गई हैं. इससे नाराज किसानों ने डीसी दफ्तर के बाहर डेरा डाल दिया है.  

7:09 PM (3 वर्ष पहले)

करनाल में किसानों का शांतिपूर्ण मार्च अब उग्र

Posted by :- Tirupati Srivastava

करनाल में किसानों का शांतिपूर्ण मार्च अब उग्र हो गया है. प्रशासन से बातचीत विफल रहने के बाद सचिवालय का घेराव करने निकले किसानों पर पानी की बौछारें शुरू की जा रही हैं. यहां हालात तनावपूर्ण हो गए हैं. बताया जा रहा है कि प्रदर्शन में शामिल किसानों ने सचिवालय में जबरन घुसने का किया प्रयास था, जिसके बाद प्रशासन ने ये एक्शन लिया. 

Advertisement
6:28 PM (3 वर्ष पहले)

किसानों ने जींद-कैथल-चंडीगढ़ हाईवे किया जाम

Posted by :- Tirupati Srivastava

करनाल में तनावपूर्ण स्थिति देखते हुए जींद में नगूरां गांव के पास किसानों ने जींद-कैथल-चंडीगढ़ हाईवे जाम कर दिया है. इसके अलावा जींद-करनाल हाईवे पर भी किसान बैठ गए हैं.

6:25 PM (3 वर्ष पहले)

संयुक्त किसान मोर्चा कर रहा है मार्च का नेतृत्व

Posted by :- Tirupati Srivastava

प्रशासन से वार्ता विफल होने के बाद बड़ी संख्या में किसान नमस्ते चौक से करनाल सचिवालय की ओर कूच करना शुरू कर दिया है. मार्च का नेतृत्व संयुक्त किसान मोर्चा कर रहा है. 
 

5:01 PM (3 वर्ष पहले)

किसानों ने सचिवालय की तरफ मार्च शुरू किया

Posted by :- Tirupati Srivastava

करनाल में प्रदर्शनकारी किसान सचिवालय की तरफ कूच कर चुके हैं. प्रशासन से अब तक बातचीत में कोई समाधान नहीं निकल पाया है. भारी संख्या में किसानों ने सचिवालय की तरफ मार्च शुरू किया है.

 

3:46 PM (3 वर्ष पहले)

8 सितंबर को प्रदर्शन करेगा भारतीय किसान संघ

Posted by :- Tirupati Srivastava

भारतीय किसान संघ के महासचिव बद्री नारायण चौधरी ने कहा कि सभी किसानों को समान रूप से लाभकारी मूल्य दिलाने की मांग को लेकर भारतीय किसान संघ 8 सितंबर को देश के जिला केंद्रों पर धरना प्रदर्शन करेगा. किसानों के आंदोलन पर सरकार को सहानुभूतिपूर्वक सोचना चाहिए.

3:40 PM (3 वर्ष पहले)

3 राउंड की बातचीत बेनतीजा रही

Posted by :- Tirupati Srivastava

योगेंद्र यादव ने कहा है कि प्रशासन के साथ 3 राउंड की बातचीत बेनतीजा रही है. हमने एसडीएम के खिलाफ न्यायोचित कार्रवाई और निलंबन की मांग की है. सरकार उसे मानने के लिए तैयार नहीं है. अब हम महापंचायत में अंतिम निर्णय लेने जा रहे हैं.

Advertisement
3:27 PM (3 वर्ष पहले)

प्रशासन और किसानों के बीच बातचीत बेनतीजा

Posted by :- Mohit Grover

करनाल में महापंचायत से पहले किसान संगठनों की प्रशासन के साथ मुलाकात हुई है. किसानों का कहना है कि सरकार उनकी बात नहीं सुन रही है. करीब 11 प्रतिनिधियों ने इस मीटिंग में हिस्सा लिया था. किसान नेता राकेश टिकैत का कहना है कि हमारे पास कोई रास्ता नहीं बचा है, ऐसे में महापंचायत में ही जाएंगे. सरकार चाहे तो हमें गिरफ्तार कर ले, लेकिन महापंचायत में ही बात होगी. 

1:56 PM (3 वर्ष पहले)

महापंचायत के लिए किसानों का पहुंचना जारी

Posted by :- Mohit Grover

करनाल में नई अनाज मंडी में किसानों ने पहुंचना शुरू कर दिया है. अलग-अलग ज़िलों से किसान अपने जत्थे के साथ पहुंच रहे हैं. किसानों का कहना है कि जो भी किसान संयुक्त मोर्चा के नेता रणनीति बनाएंगे हम उस हिसाब से चलेंगे. 

किसानों ने ऐलान किया है कि हर हाल में वो अनाज मंडी से होते हुए जिला सचिवालय की तरफ रुख करेंगे पर रास्ते मे भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. किसानों अपनी मांग पर अड़े हुए हैं और सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन कर रहे हैं.
 

11:40 AM (3 वर्ष पहले)

शांतिपूर्ण तरीके से रैली करें किसान: अनिल विज

Posted by :- Mohit Grover
11:04 AM (3 वर्ष पहले)
10:30 AM (3 वर्ष पहले)
Advertisement
10:29 AM (3 वर्ष पहले)
9:48 AM (3 वर्ष पहले)

महापंचायत से पहले करनाल में सुरक्षाबल तैनात

Posted by :- Mohit Grover
8:43 AM (3 वर्ष पहले)

महापंचायत को लेकर प्रशासन की तैयारी

Posted by :- Mohit Grover

•    राज्य सरकार ने सोमवार दोपहर 12.30 बजे से मंगलवार रात 11.59 बजे तक इंटरनेट बंद करने का फैसला लिया है. 
•    करनाल के अलावा जींद, कुरुक्षेत्र, कटिहाल, पानीपत में भी इंटरनेट और एसएमएस सेवा बंद रहेगी. 
•    सुरक्षाबलों की कुल 40 कंपनियों की तैनाती की गई है, साथ ही केंद्रीय सुरक्षाबलों की 10 कंपनी को तैनात किया गया है. 
•    करनाल में पूरी तरह से धारा 144 लगा दी गई है. 
•    पुलिस ने अंबाला-दिल्ली हाइवे पर जाम लगने की संभावना जताई है, साथ ही कई जगह डायवर्जन भी हो सकता है. 

7:50 AM (3 वर्ष पहले)

कृषि कानूनों के खिलाफ हल्ला बोल

Posted by :- Mohit Grover

कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन एक साल से जारी है. दिल्ली की सड़कों के बाद अब ये प्रदर्शन अलग-अलग राज्यो तक पहुंच रहा है. किसानों ने कानून वापसी की मांग की है, लेकिन सरकार राजी नहीं है. मुजफ्फरनगर के बाद हरियाणा में महापंचायत हो रही है.

हरियाणा सरकार का कहना है कि किसी भी तरह की स्थिति के लिए वह तैयार हैं. सोमवार दोपहर 12.30 से मंगलवार रात 11.59 तक पांच जिलों में इंटरनेट बंद है. कई जगहों पर रास्तों को भी डायवर्ट किया जा सकता है.  

Advertisement
Advertisement