scorecardresearch
 

‘किसी भी कीमत पर हाइवे जाम नहीं करने देंगे’, करनाल महापंचायत पर डीएम का सख्त रुख

करनाल की महापंचायत को लेकर किसानों ने कमर कस ली है तो प्रशासन भी तैयार है. जिला प्रशासन ने साफ कहा है कि वह किसी भी कीमत पर हाइवे जाम नहीं करने देंगे.

Advertisement
X
किसानों का हल्ला बोल (फाइल फोटो)
किसानों का हल्ला बोल (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • करनाल में किसानों की महापंचायत आज
  • प्रशासन ने धारा 144 लगाई, इंटरनेट बंद

हरियाणा के करनाल में मंगलवार को किसानों की महापंचायत होनी है. अगस्त में यहां किसानों पर हुए लाठीचार्ज के बाद किसानों ने ये बैठक बुलाई है. मुजफ्फरनगर के बाद एक ही हफ्तों में किसानों का ये दूसरा बड़ा शक्ति प्रदर्शन है. ऐसे में हरियाणा सरकार ने किसी भी तरह के प्रदर्शन को देखते हुए पुख्ता तैयारी की है. 

•    राज्य सरकार ने सोमवार दोपहर 12.30 बजे से मंगलवार रात 11.59 बजे तक इंटरनेट बंद करने का फैसला लिया है. 
•    करनाल के अलावा जींद, कुरुक्षेत्र, कटिहाल, पानीपत में भी इंटरनेट और एसएमएस सेवा बंद रहेगी. 
•    सुरक्षाबलों की कुल 40 कंपनियों की तैनाती की गई है, साथ ही केंद्रीय सुरक्षाबलों की 10 कंपनी को तैनात किया गया है. 
•    करनाल में पूरी तरह से धारा 144 लगा दी गई है. 
•    पुलिस ने अंबाला-दिल्ली हाइवे पर जाम लगने की संभावना जताई है, साथ ही कई जगह डायवर्जन भी हो सकता है. 
      
किसान संगठनों की ओर से साफ किया गया है कि किसानों द्वारा शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन किया जाएगा. अगर पुलिस रोकने का काम करती है, तो विरोध प्रदर्शन किया जाएगा. वहीं, प्रशासन का कहना है कि किसी तरह की कोई अफवाह ना फैले, इसी वजह से एहतियात के तौर पर कदम उठाए जा रहे हैं.

Advertisement

'हाइवे जाम नहीं करने देंगे'

जिलाधिकारी के मुताबिक, जिन्होंने प्रदर्शन किया था उन्होंने कानून तोड़ा था ऐसे में उन्हें मुआवजा नहीं दिया जाएगा. महापंचायत को लेकर डीएम ने कहा कि शांति के साथ प्रदर्शन होना चाहिए, हाइवे को किसी भी कीमत पर जाम नहीं होने देंगे. प्रशासन अपनी ओर से पूरी तरह से तैयार है, हर एक्शन लेंगे. डीएम का बयान यहां सुनें... 



केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ किसान संगठनों द्वारा पिछले एक साल से प्रदर्शन किया जा रहा है. मुजफ्फरनगर में किसान पंचायत करने के बाद किसानों ने करनाल का रुख किया है. इसके अलावा इसी महीने की 27 तारीख को भारत बंद का आह्वान किया गया है. 

अगस्त के आखिरी हफ्ते में करनाल में किसानों द्वारा मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के खिलाफ प्रदर्शन किया गया था. इस दौरान पुलिस ने जमकर लाठीचार्ज किया था, जिसमें किसानों को गहरी चोट आई थी. उसी लाठीचार्ज के विरोध में करनाल में महापंचायत बुलाई गई है. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement