scorecardresearch
 

हरियाणा से राकेश टिकैत ने फिर भरी हुंकार, 26 जनवरी को देशभर में होगा किसानों का आंदोलन

किसान नेता राकेश टिकैत ने एक बार फिर हुंकार भरी है. उन्होंने कहा है कि आगामी 26 जनवरी को देश की अलग-अलग जगहों पर किसान आंदोलन करेंगे. इसके बाद आगे की रणनीति तय की जाएगी. दरअसल, हरियाणा के करनाल में किसानों की बैठक हुई, जिसमें देशभर के किसान नेता शामिल हुए. इस दौरान कहा गया कि सरकार उन लोगों को परेशान कर रही है, जिन्होंने किसान आंदोलन में सहयोग किया था.

Advertisement
X
मीटिंग के बाद जानकारी देते राकेश टिकैत.
मीटिंग के बाद जानकारी देते राकेश टिकैत.

हरियाणा के करनाल में गुरुद्वारा डेरा कार सेवा में शनिवार को संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) की मीटिंग हुई. इसमें देशभर के किसान नेता शामिल हुए. यह मीटिंग करीब 3 घंटे तक चली. इस दौरान किसान नेताओं ने फैसला लिया कि किसान 26 जनवरी को देशभर में अलग-अलग जगहों पर प्रदर्शन करेंगे. किसान नेता राकेश टिकैत ने इस दौरान आगामी रणनीति को लेकर कहा कि 26 जनवरी को जींद में किसान महापंचायत का आयोजन किया जाएगा.

Advertisement

राकेश टिकैत ने बताया कि 26 जनवरी को हरियाणा के जींद में बड़ी रैली करने का निर्णय लिया है. इस रैली में हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश तक किसान पहुंचेंगे. बाकी राज्यों के प्रत्येक जिले में ट्रैक्टर मार्च होगा. ट्रैक्टर मार्च के बाद किसान मांग पत्र जिला स्तर पर कलेक्टर को ज्ञापन देंगे.

मार्च में दिल्ली में करेंगे मीटिंग

किसान नेताओं ने कहा कि 26 जनवरी की रैली के बाद मार्च में किसान दिल्ली में भी मीटिंग करेंगे. उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन के दौरान देशभर में किसानों पर जो मुकदमे दर्ज हुए हैं, उनको लेकर सरकार तो कह रही है कि उन्होंने केस वापस ले लिए हैं, लेकिन अब तक थानों में मुकदमे आज भी दर्ज हैं, वह रद्द नहीं किए गए. मीटिंग कब होगी, अभी इसकी तारीख घोषित नहीं की गई है. आने वाले समय में तारीख तय कर दी जाएगी.

Advertisement

किसान आंदोलन में सहयोग करने वालों को परेशान कर रही सरकार

मीटिंग के दौरान किसान नेताओं ने कहा कि आंदोलन के दौरान जिन लोगों ने किसानों का सहयोग किया था, सरकार अब उनको परेशान कर रही है. उन्होंने कहा कि जिन गायकों ने आंदोलन में साथ दिया, उनके घरों पर भी सरकार छापेमारी कर रही है. किसान उन सभी लोगों के साथ खड़े हैं, जिन्होंने किसान आंदोलन के दौरान साथ दिया था.

ये किसान नेता रहे मीटिंग में मौजूद

संयुक्त किसान मोर्चा की राष्ट्रीय स्तर की बैठक में राकेश टिकैत, जोगिंद्र सिंह उगराहा, डॉ. दर्शनपाल, रूलदू सिंह मानसा, रविंद्र सिंह पटियाला, सुरेश कौत व अमरजीत मोहड़ी सहित देशभर से किसान नेता पहुंचे थे. मीटिंग में दिनभर विभिन्न मुद्दों पर मंथन चला, जिसमें हरियाणा और उत्तर प्रदेश में गन्ने का भाव काफी कम होना, MSP पर सरकार की नीयत व नीति के साफ नहीं होने के मुद्दे पर चर्चा की गई.

(रिपोर्टः कमल दीप)

Advertisement
Advertisement