scorecardresearch
 

हरियाणा के सीएम खट्टर बोले- अब हम भी ला सकते हैं कश्मीरी बहू

जम्मू कश्मीर से केंद्र सरकार ने अनुच्छेद 370 को खत्म कर दिया है. जिसके बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने विवादित बयान दे दिया है. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा, 'अब हम भी शादी के लिए कश्मीरी लड़की ला सकते हैं.'

Advertisement
X
मनोहर लाल खट्टर
मनोहर लाल खट्टर

Advertisement

जम्मू कश्मीर से केंद्र सरकार ने अनुच्छेद 370 को खत्म कर दिया है. इसके बाद जम्मू-कश्मीर और लद्दाख दो नए केंद्रशासित प्रदेश बनाए गए हैं. 370 के हटाए जाने को लेकर घाटी में तनाव की स्थिती बनी हुई है. हालांकि, सरकार के इस फैसले को पूरा देश एक बेहतर कदम मान रहा है.

फैसले के बाद कई राज्यों में लोगों ने जश्न मनाया. सोशल मीडिया पर कश्मीर में जमीन खरीदने और वहां शादी करने जैसी बातें तेजी से वायरल हुईं. इस बीच हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी इसी से संबंधित एक विवादित बयान दिया है. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक खट्टर ने कहा है कि अब हम भी शादी के लिए कश्मीरी लड़की ला सकते हैं.

शुक्रवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा दिए गए इस बयान से विवाद खड़ा हो गया है. उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 के हटने के बाद अब लड़कियों को शादी के लिए कश्मीर से लाया जा सकता है.

Advertisement

एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा, 'हमारे मंत्री ओपी धनखड़ कहते थे कि वह बिहार से 'बहू' लाएंगे. आजकल लोग कह रहे हैं कि कश्मीर का रास्ता साफ हो गया है. अब हम कश्मीर से लड़कियां लाएंगे.'

कुछ दिनों पहले उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले से आने वाले भाजपा विधायक विक्रम सैनी ने इसी तरह की टिप्पणी की थी और हिन्दू-मुस्लिम नौजवानों की जम्मू-कश्मीर की लड़कियों से शादी कराने को लेकर कहा कि खतौली विधानसभा के कार्यकर्त्ता बहुत उत्सुक हैं. जो कुंवारे हैं, उनकी शादी वहीं करा देंगे, कोई दिक्कत नहीं है.

भाजपा विधायक विक्रम सैनी ने कहा, 'कश्मीर में महिलाओं पर कितना अत्याचार था. वहां की लड़की अगर उत्तर प्रदेश के लड़के से शादी कर ले तो उसकी नागरिकता खत्म. भारत की नागरिकता अलग और कश्मीर की नागरिकता अलग यानी एक देश, दो विधान कैसे होना चाहिए? जो मुस्लिम कार्यकर्ता हैं, उन्हें भी खुशी मनानी चाहि‍ए. शादी वहां की कश्मीरी गोरी लड़की से करो, हिन्दू-मुसलमान कोई भी हो, यह पूरे देश के लिए खुशी का विषय है.'

आगे उन्होंने कहा, 'कार्यकर्ताओं के फोन आए कि खतौली में भी प्रोग्राम कर लो. मैंने सीओ साहब को फोन किया तो उन्होंने कहा कि आज रहने दो कल कर लेना. हमें भी इनपुट ले लेने को कहा कि क्या हो सकता है. योगी जी की पुलिस है. यहां कोई चूं नहीं करने वाला, इलाज कर देंगे, टांगे तुड़वा देंगे कोई बोल गया तो.'

Advertisement

वहीं, यह पहली बार नहीं है जब मुख्यमंत्री खट्टर ने विवादित बयान दिया हो. नवंबर 2018 में उन्होंने रेप को लेकर विवादित बयानबाजी की थी. उन्होंने कहा था कि रेप और छेड़छाड़ की 80 से 90 फीसदी घटनाएं जानकारों के बीच होती हैं. कपल काफी वक्‍त के लि‍ए इकट्ठे घूमते हैं, एक दिन अनबन हो जाती है तो उस दिन एफआईआर करवा देते हैं कि इसने मेरा रेप किया.

Advertisement
Advertisement